Thug Life Box Office Collection Day 2: मणि रत्नम निर्देशित और कमल हासन स्टारर फिल्म ‘ठग लाइफ’ काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद क्रिटिक्स और ऑडियंस से इसे खराब से लेकर मिक्सड रिव्यू मिले. बावजूद इसके इसने पहले दिन अच्छी कमाई की. लेकिन दूसरे ही दिन इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.चलिए यहां जानते हैं ‘ठग लाइफ’ ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘ठग लाइफ’ ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है? कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस गैंगस्टर एक्शन ड्रामा की रिलीज का का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दरअसल मणिरत्नम और कमल हासन ने 37 साल बाद इस फिल्म के लिए कोलैबोरेट किया था. ऐसे में फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था. हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये फिल्म वो कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी इससे उम्मीद की जा रही थी. फिल्म को काफी निगेटिव रिव्यू मिले हैं और इसकी कहानी को कमजोर बताया गया है. जिसके चलते ये बंपर ओपनिंग नहीं कर पाई. वहीं दूसरे ही दिन इसका कलेक्शन धडाम हो गया. फिल्म की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के आंकडों के मुताबिक

  • ‘ठग लाइफ’ ने रिलीज के पहले दिन 15.5 करोड़ की कमाई की थी.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ठग लाइफ’ ने रिलीज के दूसरे दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘ठग लाइफ’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 23 करोड़ रुपये हो गई है.

ठग लाइफ की कमाई को हाउसफुल 5 ने दिया झटका‘ठग लाइफ’ दूसरे ही दिन सिंगल डिजीट में सिमट गई. ये साफ दिखाता है कि ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई है. इसके अलावा 6 जून यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की हाउसफिल 5 भी रिलीज हुई. ड्यूल क्लाइमेक्स वाली हाउसफुल 5 को दर्शको से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसने पहले दिन 23 करोड़ की कमाई की है. हालांकि इस फिल्म की वजह से ‘ठग लाइफ’ की कमाई को बड़ा झटका लगा है. अब देखने वाली बात होगी कि ये दोनों फिल्में वीकेंड पर कैसा परफॉर्म कर पाती हैं.

ठग लाइफ की ओटीटी स्ट्रीमिंग की जानकारी आई सामने वहीं ‘ठग लाइफ’ की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 जून को रिलीज़ हुई ठग लाइफ अपने थिएटर रन को खत्म करने के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. जहाँ तक डिजिटल प्रीमियर की तारीख का सवाल है, सभी तमिल फ़िल्में अपने थिएटर डेब्यू के चार हफ़्ते बाद ऑनलाइन आती हैं. ऐसे में ठग लाइफ के भी जुलाई की शुरुआत में डिजिटल प्रीमियर करने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:-सेट पर खूब देती थी गालियां, नर्क बनाकर रख दी थी जिंदगी, पूजा भट्ट की वजह से डिप्रेशन में चला गया था ये एक्टर, अब छलका दर्द