Naga Chaitanya Post Samantha Pet Dog Photo: कभी साउथ के पावर कपल रहे सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य अब साथ नहीं हैं. लेकिन इसके बावजूद दोनों एक दूसरे के सुख-दुख में एक-दूजे के साथ बने हुए हैं. बता दें कि सामंथा मायोटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं जिसके इलाज के लिए वे इन दिनों ब्रेक पर हैं. एक्ट्रेस ने  6 महीने के लिए करियर से ब्रेक लिया है और इन दिनों अलग-अलग जगहों पर वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.


सामंथा प्रभु इन दिनों इटली में हैं और वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वे आय दिन तस्वीरें पोस्ट कर अपने खूबसूरत लम्हों की झलिकयां अपने फैंस के साथ शेयर करती दिखाई देती हैं. अब जब सामंथा वेकेशन पर हैं तो इस दौरान उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य उनके पालतू कुत्ते का खास ख्याल रख रहे हैं. इसका सबूत खुद एक्टर ने सामंथा के पेट डॉग की फोटो शेयर कर दिया है.






पेट डॉग की फोटो शेयर कर लिखा कैप्शन
नागा चैतन्य ने 8 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर सामंथा के पालतू कुत्ते हैश की एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो पर कैप्शन देते हुए एक्टर ने लिखा- 'वाइब.' अब ऐसे में नागा चैतन्य और सामंथा को कपल के तौर पर पसंद करने वाले फैंस काफी खुश होते दिखाई दिए. दरअसल पिछले महीने से ही कपल के पैचअप की खबरें आ रही थीं. ऐसे में नागा चैतन्य का सामंथा के पेट डॉग की देखभाल करना फैंस को उनके पैचअप की ओर इशारा लग रहा है.


शादी के 4 साल बाद अलग हुआ कपल
बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य ने दो साल पहले अक्टूबर 2021 में एक-दूसरे से अपनी राहें अलग करने की अनाउंसमेंट की थी. उनके फैंस के लिए यह एक बेहद शॉकिंग खबर थी. सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य साल 2010 में गौतम मेनन की ये माया चेसावे के सेट पर पहली बार मिले थे. जिसके बाद दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने अक्टूबर 2017 में शादी भी कर ली. लेकिन 4 साल बाद कपल ने डिवोर्स ले लिया.


ये भी पढ़ें: Mahira Khan ने पहना स्लीव्लेस ब्लाउज और लाल चूड़ा, इंडियन ब्राइडल लुक देख भड़के फैंस, कहा- 'इस तरह का पाकिस्तानी पहनावा...',