Mohanlal Birthday: दिग्गज एक्टर मोहनलाल साउथ के सुपरस्टार हैं. उन्हें 5 बार नेशनल अवॉर्ड और 9 बार स्टेट अवॉर्ड, पद्म भूषण और पद्म श्री जैसे अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. मोहनलाल 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. आइए जानते हैं एक्टर के बारे में.
मोहनलाल का जन्म केरल में हुआ. उनका जन्म एक रईस परिवार में हुआ. उनके पिता ब्यूरोक्रेट थे और वो केरल सरकार में लॉ सेक्रेटरी थे. उनकी मां हाउसवाइफ थी. मोहनलाल जब 6th क्लास में थे तब उन्होंने एक स्कूल प्ले में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने 60 साल के बुजुर्ग का रोल प्ले किया था. उस वक्त उनकी बहुत तारीफ की गई. मोहनलाल स्टेट लेवर रेसलिंग चैंपियन भी रहे हैं.
एक साल में रिलीज की 34 फिल्में
बता दें कि एक्टर अपने दोस्त की फिल्म Thiranottam से डेब्यू करने वाले थे लेकिन ये फिल्म उस वक्त रिलीज नहीं हुई. फिर ये फिल्म 25 साल बाद रिलीज हुई तब तक मोहनलाल सुपरस्टार हो गए थे. मोहनलाल ने Manjil Virinja Pookkal (1980) से करियर की शुरुआत की थी. शुरुआत में उन्होंने विलेन के रोल किए. लेकिन फिर धीरे-धीरे वो लीड हीरो बने. एक समय ऐसा भी आया जब हर 15 दिन में उनकी फिल्म रिलीज होती थी.
एक बार तो एक साल में उनकी 34 फिल्में रिलीज हुई थी. मोहनलाल इकलौते एक्टर हैं जिन्होंने एक साल में 25 हिट फिल्में दी हैं. उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है.
एक्टिंग के अलावा इतने सारे काम करते हैं मोहनलाल
डीएनए इंडिया के मुताबिक, मोहनलाल एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और डिस्ट्रिब्यूटर भी हैं. मोहनलाल एक फिल्म का 4-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. मोहन लाल लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. उनका ऊटी में घर है. इसके अलावा उन्होंने बुर्ज खलीफा में भी घर लिया है. उनके पास 6 लग्जरी कार हैं. मोहनलाल रेस्टोरेंट और मसालों की पैकेजिंग का बिजनेस भी करते हैं.
ये भी पढ़ें- नैन्सी त्यागी के कान्स लुक की खुली पोल! खुद से नहीं सिली थी 25 हजार में खरीदी थी ड्रेस, नेहा भसीन ने दिखाए सबूत