Malayalam Movies: वीकेंड पर अगर आप बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्मों को देखकर बोर हो चुके हैं तो इस बार की छुट्टियों में दोस्तों या परिवार के साथ एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मलयालम की ये फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए. ऐसी कई फिल्में हैं जो नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो पर मलयालम फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर हैं. आज हम आपके लिए इन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.


इन मलयालम फिल्मों ने मचाया खूब धमाल


अगर आप पुलिस अधिकारियों के बारे में मलयालम फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आप इस फिल्म को जरूर देखें, जिसमें साउथ सुपरस्टार मामूट्टी लीड रोल में हैं. मंजुम्मेल बॉयज खालिद रहमान द्वारा निर्देशित फिल्म में सब-इंस्पेक्टर मणिकंदन सीपी की कहानी है. Unda एक जबरदस्त मलयालम मूवी है.



इसी के साथ अगर आपको रॉ एक्शन और सस्पेंस वाली फिल्म पसंद है, तो यकीनन आपको पृथ्वीराज सुकुमारन-रोशन मैथ्यू अभिनीत कुरुथी फिल्म अच्छी लगेगी. इस मलयालम फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर गजब का रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में इब्राहिम नाम के एक रबर-टैपिंग मजदूर की कहानी है जो अपने पिता और छोटे भाई के साथ रहता है. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन का शानदार और खलनायक रोल है, तो ये फिल्म जरूर देखें.


इस फिल्म में कॉमेडी, इमोशनल का तगड़ा डोज


एक इमोशनल कहानी जिसे काफी अच्छे तरीके से बताया गया है वो है फिल्म ई मा याउ, जिसका निर्देशन लिजो जोस पेलिसरी ने किया है. अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें कॉमेडी, इमोशनल से भरपूर वाली फिल्में पसंद हैं, तो आपको पक्का ये मलयालम फिल्म देखनी चाहिए.



इस लिस्ट में अगला नाम है क्राइम थ्रिलर फिल्म दृश्यम 2 का, मोहनलाल स्टारर छह साल की छलांग के बाद जॉर्जकुट्टी और उनके परिवार को वापस लाने के लिए आपको एक रोमांचक सवारी पर ले जाता है. क्या इस बार भी जॉर्जकुट्टी अपने परिवार को बचा पाएंगे? यही फिल्म की कहानी है. इस फिल्म में एक्शन का तगड़ा डोज आपको देखने को मिलता है. 


 


यह भी पढ़ें:  'धूल के दायरे में, एक नया ठग पैदा होता है', कमल हासन की 'ठग लाइफ' से सिलंबरासन का दमदार लुक हुआ रिवील