Sai Pallavi Net Worth: साउथ की कई एक्ट्रेसेस हैं जो धीरे-धीरे बॉलीवुड में भी जगह बना रही हैं. उनका अभिनय हिंदी फिल्मों के दर्शक भी पसंद कर रहे हैं और उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं साई पल्लवी जो इस समय दो हिंदी फिल्मों पर काम कर रही हैं. बेहद कम उम्र में साई ने साउथ की तमाम फिल्मों से होते हुए हिंदी सिनेमा की बड़ी फिल्मों में जगह बना ली है. साई अपने टैलेंट के दम पर आज साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं.


9 मई 1992 को साई पल्लवी का जन्म तमिलनाडु के कोटागिरी में हुआ. साई का पूरा नाम साई पल्लवी सेंथमराय कन्नन है जो एक बडागा हिंदू परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. आज साई अपना 32वां बर्थडे मना रही हैं तो चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.


साई पल्लवी का फैमिली बैकग्राउंड


साई पल्लवी के पिता सेंथमराय कन्नन और मां राधा कन्नन हैं. साई की छोटी बहन पूजा कन्नन साउथ एक्ट्रेस हैं. साल 2016 में साई ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. साल 2020 में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) का एंट्रेंस एग्जाम में भी बैठी हैं. साई को तमिल के अलावा हिंदी, इंग्लिश और जॉर्जियन भाषाएं अच्छे से बोलनी आती है.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साई ने डांसिंग की ट्रेनिंग नहीं ली है लेकिन उन्हें अच्छा डांस आता है. हालांकि, साई की मां ने उन्हें साउथ के डांस रिएलिटी शो में पार्टिसिपेट कराया था जिसमें वो फाइनलिस्ट रह चुकी हैं इसके बाद वो कई शोज में नजर आईं. पढ़ाई के साथ साई का इंडस्ट्री में भी काम चल रहा था.


साई पल्लवी की फिल्में


साल 2015 में साई ने फिल्म प्रेमम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. साई पल्लवी पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग और डांसिंग में भी माहिर रही हैं. उन्हें फिल्मों के ऑफर हमेशा आते रहे.


आज के समय में उनके बाद दो हिंदी फिल्में हैं जिनकी शूटिंग चल रही है. इनमें से एक आमिर खान के बेटे जुनैद के साथ अनटाइटल्स फिल्म है और दूसरी रणबीर कपूर के साथ नितेश तिवारी की 'रामायण' है जिसमें साई सीता माता का रोल प्ले कर रही हैं.






साई पल्लवी की नेटवर्थ


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साई पल्लवी एक फिल्म के 3 से 4 करोड़ रुपये बतौर फीस लेती हैं. एक्टिंग, विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट साई पल्लवी के सोर्स ऑफ इनकम है. इसके अलावा किसी भी रिएलिटी शो या इवेंट पर जाने का भी साई फीस चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साई पल्लवी इस समय 40 से 45 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. साई के पास एक लग्जरी फ्लैट है, कई लाजवाब कारें हैं और खबर है कि साई मुंबई में भी फ्लैट सर्च कर रही हैं.


यह भी पढ़ें: लग्जरी लाइफ जीता है साउथ का ये सुपरस्टार, हिंदी फिल्मों में भी कर चुका है कमाल, 'पुष्पा' की एक्ट्रेस को कर रहा डेट!