Kazan Khan Passes Away: मलयाली सिनेमा में 'खतरनाक विलेन' के किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर कज़ान खान का सोमवार को केरल में निधन हो गया. उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है. प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोड्यूसर एनएम बदूशा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अभिनेता के निधन की पुष्टि की है. वहीं इस खबर के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस वेटरन एक्टर के निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं. 

एनएम बदूशा ने एक्टर की मौत की कंफर्म12 जून को प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन कंट्रोलर एनएम बदूशा ने अपने फेसबुक पेज पर कज़ान के निधन की खबर फैंस के साथ शेयर की.  उन्होंने कज़ान की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए एक्टर के निधन पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है. वहीं तमाम सेलेब्स और फैंस भी एक्टर के निधन से सदमे में हैं. 

कजान ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल प्ले कियाकज़ान खान ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया. इनमें 'गंधर्वम', 'सीआईडी ​​मूसा', 'द किंग', 'वर्नापकित्तु', 'ड्रीम्स', 'द डॉन', 'मायामोहिनी', 'राजाधिराजा', 'इवान मर्यादरमन', 'ओ लैला ओ' जैसी कई मलयालम फिल्मों में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से अपनी खास पहचान बनाई थी. हालांकि कजान ने इनमें से ज्यादातर फिल्मों में खतरनाक विलेन का रोल प्ले किया था.

मलयालम के अलावा तमिल और कन्नड फिल्मों में किया था कामकज़ान खान ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत तमिल फिल्म 'सेंथमिज़ पाट्टू' से की थी. जो 1992 में रिलीज़ हुई थी. मलयालम के अलावा, उन्होंने तमिल और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में लगभग पचास फिल्मों में काम किया था.कज़ान के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक महान एक्टर खो दिया है. फिलहाल उनके अंतिम संस्करा को लेकर कोई अपडेट नहीं है. 

ये भी पढ़ें: -BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर होगा खूब धमाल, शो को सलमान खान के साथ कृष्णा अभिषेक भी करेंगे होस्ट