Aparna Nair Death: मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा नायर अपने घर में मृत पाई गईं हैं. 31 साल की एक्ट्रेस की यूं अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. अपर्णा ने अपने निधन से कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपनी बेटी पर प्यार बरसाया था. फिलहाल एक्ट्रेस की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं परिवार सहित तमाम फैंस और सेलेब्स अपर्णा के निधन से सदमे में हैं.


गुरुवार को अपने घर में मृत पाई गई थीं अपर्णा
बताया जा रहा है कि अपर्णा गुरुवार शाम को तिरुवनंतपुरम में अपने घर पर लटकी हुई पाई गई थीं इसके बाद एक्ट्रेस को फौरन अस्पताल भी ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, ओनमनोरमा के मुताबिक, करमना पुलिस ने अननैचुरल डेथ का मुकदमा दर्ज किया है.


 






मौत से पहले अपर्णा ने बेटी की तस्वीर की थी शेयर
वहीं मौत से पहले अपर्णा नायर ने इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी बेटी की एक प्यारी तस्वीर असेंबल कर वीडियो शेयक किया था. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने बैकग्राउंड में एक लोरी भी एड की थी. इस वीडियो को पोस्ट करने के  साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मेरी उन्नी, प्लेफुल लिटिल वन.”  बता दें कि दिवंगत एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट केवल उनके पति और दो बेटियों की हैप्पी तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है. अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपर्णा ने अपने पति संजीत को 'मेरी ताकत' भी कहा था.


 






अपर्णा ने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में किया था काम
अपर्णा पी नायर को चंदनमाझा, आत्मसाखी, मैथिली वीन्दुम वरुम और देवस्पर्शम जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता थ.  उन्होंने मेघतीर्थम, मुथुगौ, अचायन्स, कोडथी समक्षम बालन वकील और कल्कि जैसी फिल्मों में भी काम किया. अपर्णा के परिवार में उनके पति और दो बच्चे हैं.


ये भी पढ़ें: Kiara Advani, करीना कपूर और सुहाना खान एक इवेंट के लिए आईं साथ, यूजर्स बोले-'बेबो दिखा रही हैं एटिट्यूड'