Malyalam TV Actress: मलयालम इंडस्ट्री में इस वक्त शोक की लहर दौड़ उठी है. टीवी की मशहूर अदाकार डॉ. प्रिया ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. एक्ट्रेस 35 उम्र की थीं.


मलयालम एक्ट्रेस Dr Priya का हुआ निधन
बता दें कि डॉ. प्रिया आठ महीने की प्रेग्नेंट थीं. ऐसे में इस वक्त उनका पूरा परिवार सदमें में है.इस बात की जानकारी एक्टर किशोर सत्या ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्दांजलि दी है. 


ICU में है बच्चा
उन्होंने लिखा कि 'मलयालम टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. कार्डियक अरेस्ट की वजह से डॉ. प्रिया की मौत हो गई है. वह बिल्कुल हेल्दी थी और उन्हें हेल्थ को लेकर कोई भी समस्या नहीं थी. इस वक्त उनका बच्चा आईसीयू में है. जब वह रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल गईं, तभी उनकी मौत हार्ट अटैक से हो गई.'



वे आगे लिखते हैं कि 'एकलौती बेटी की निधन की वजह से उनकी मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पिछले छह महीने से अपनी पत्नी का देखभाल कर रहे पति का हाल बयां नहीं किया जा सकता. मैं जब कल रात में अस्पताल पहुंचा, तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि उनके घर वालों को कैसे सांत्वना दूं. भगवान हमेशा अच्छे लोगों के साथ गलत क्यों करता है. प्रिया के माता पिता और उनके पति कैसे इस दुख को झेल पाएंगे.'


करुथामुथु से मिली थी पहचान
बता दें कि डॉ. प्रिया टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस थीं. सीरियल करुथामुथु से उन्हें एक अलग पहचान मिली थी. इस शो में उन्होंने किशोर के सात काम किया था. वहीं शादी के बाद उन्होंने शादी से ब्रेक ले लिया था.


ये भी पढ़ें: Ishaan Khattar Birthday: 10 की उम्र से ही एक्टिंग का दम दिखाने लगे थे ईशान, खुद से बड़ी एक्ट्रेस को किस करके मचा चुके तहलका