Mahesh Babu Purchases New Car: तेलुगू सुपस्टार महेश बाबू अपनी शानदार एक्टिंग और गुड लुक्स की वजह से फैंस से बीच काफी पॉपुलर हैं. किसी भी फिल्म को करने में वह अपनी जान झोंक देते हैं और इसके साथ ही वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन है और उनके इस कलेक्शन में एक और नाम जुड़ गया है.
पूरे हैदराबाद में सिर्फ एक ही कारमहेश बाबू ने हाल ही में रेंज रोवर एसवी खरीदी है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत करीब 5.4 करोड़ रुपए है. रेंज रोवर को सेलिब्रिटीज काफी पसंद करते हैं और यह लगभग सारे सेलिब्रिटीज के पास है भी. मोहनलाल, चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर ने भी रेंज रोवर खरीदी है. हालांकि महेश बाबू की कार सबसे अलग है क्योंकि यह गोल्ड कलर में है. पूरे हैदराबाद में इस कलर की रेंज रोवर किसी के पास भी नहीं है. यह भारत में उपलब्ध महंगी कारों में से एक है.
इस कार का गोल्ड फिनिश इसे एक अलग ही लुक दे रहा है. पोर्टल के मुताबिक, महेश बाबू हैगराबाद की सड़कों पर इस कार की ड्राइव का मजा ले रहे हैं.
महेश बाबू का प्रोफेशनल फ्रंटमहेश बाबू के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म गुंटुर कारम में नजर आएंगे. यह फिल्म अपने कास्ट, क्रू और क्रिएटिव मतभेद के लिए सुर्खियों में बनी हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में पहले पूजा हेगड़े लीड रोल में थीं, लेकिन अब वह यह फिल्म नहीं कर रही हैं. हालांकि इन सब से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव की वजह से पूजा यह फिल्म नहीं कर रही हैं. फीमेल लीड के लिए समयुक्ता मेनन और मीनाक्षी चौधरी का नाम सामने आ रहा है.
यह भी पढ़ें:
The Kerala Story को OTT के लिए नहीं मिल रहा खरीददार, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बोले- 'हमें सजा...'