Lok Sabha Election 2024: भारत में 19 अप्रैल यानी आज से लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव सात चरण में होंगे. आज पहले चरण में तमिलनाडु की 39 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. ऐसे में साउथ के तमाम स्टार्स लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही जनता से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
रजनीकांत ने चेन्नई में डाला वोटबता दें कि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी सुबह वोट डालने के लिए चेन्नई के पोलिंग बूथ पहुंचे. थलाइवा ने देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और लोगों से भी अपने घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की.
धुनष ने भी किया मताधिकार का इस्तेमालसाउथ स्टार और रजनीकांत के पूर्व दामाद धनुष भी वोट डालने पहुंचे थे. धनुष ने टीटीके रोड पर सैंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल में मतदान किया. इस दौरान एक्टर अपनी अंगुली पर लगे मार्क को फ्लॉन्ट करते नजर आए.
अजित कुमार ने किया मतदानसाउथ के सुपरस्टार अजित कुमार ने भी तिरुवनमियुर के पोलिंग बूथ पर सुबह पहुंचकर अपना वोट डाला. एक्टर सबसे पहले सुबह 6.45 के करीब मतदान करने के लिए पहुंच गए थे. इस दौरान अपने फैंस से भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.
विजय सेतुपति ने भी डाला वोटमैरी क्रिसमस एक्टर विजय सेतुपति भी मतदान करने के लिए सुबह की पोलिंग बूथ पहुंच गए थे. इस दौरान एक्टर ने वोट डाला और जनता से भी मतदान करने की अपील की. एक्टर के वोट डालने की वीडियो अब वायरल हो रही है.
एक्टर टर्न पॉलिटिशियन राधिका सरथ कुमार ने भी किया मतदानएक्टर टर्न पॉलिटिशियन और विरुधनगर लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार, राधिका सरथ कुमार ने भी मतदान किया. वोट वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “ यह संसदीय चुनाव है, सभी को मतदान करना चाहिए. यह आपका लोकतांत्रिक कर्तव्य है और एक सुरक्षित और समृद्ध भारत के लिए सबसे अच्छा विकल्प चुनें."
कमल हासन ने भी मताधिकार का इस्तेमाल कियासाउथ के सुपरस्टार कमल हसन ने भी अलवरपेट में मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला. एक्टर की पोलिंग बूथ पर जाने की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इनके अलावा भी साउथ के तमाम सेलेब्स ने लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है और वोट डाला है. साथ ही जनता से भी ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: BMCM Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी अक्षय-टाइगर की फिल्म, 8 दिनों का कलेक्शन जान लगेगा झटका