Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 8: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. मेकर्स को उम्मीद थी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी. हालांकि फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और ईद रिलीज फिल्मों के मुकाबले ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का कलेक्शन बेहद कम रहा. वहीं इसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. फिलहाल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की हालत बेहद खराब है. चलिए यहां जानते हैं अक्षय की फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन कितना कलेक्शन किया है?


‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की है?
‘बड़े मियां छोटे मियां’ का जबरदस्त प्रमोशन किया गया था. हालांकि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अक्षय-टाइगर की एक्शन थ्रिलर दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई. इसी के साथ ये फिल्म कमाई के मामले में काफी पिछड़ गई है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है लेकिन ये अपनी आधी लागत भी नहीं निकाल पाई है. ऐसे में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर बनती नजर आ रही है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 8वें दिन 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 50.15 करोड़ रुपये हो गई है.


‘बड़े मियां छोटे मियां’ के डे वाइज कलेक्शन



  • पहला दिन- 15.65 करोड़ रुपए

  • दूसरा दिन – 7.6 करोड़ रुपए

  • तीसरा दिन – 8.5 करोड़ रुपए

  • चौथा दिन – 9.05 करोड़ रुपए

  • पांचवां दिन- 2.5 करोड़ रुपए

  • छठा दिन – 2.4 करोड़ रुपए

  • सातवां दिन – 2.55 करोड़ रुपए

  • आठवां दिन – 1.60 करोड़ रुपए

  • कुल कलेक्शन – 50.15 करोड़ रुपए


‘बड़े मियां छोटे मियां’  ने डुबोई अक्षय-टाइगर के करियर की नैया
‘बड़े मियां छोटे मियां’ वहीं एक्शन, आतंकवाद और उबाऊ कॉमेडी के साथ बनी फिल्म है. दर्शक पिछले काफी समय से इस तरह की फिल्मों को देखकर अब लग रहा है बोर हो चुके हैं और इसीलिए ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को दर्शकों ने नकार दिया है. 300 करोड़ से ज्यादा के बड़े बजट में बनी ये फिल्म रिलीज के 8 दिनों में 50 करोड़ ही कमाई हो पाई है. ऐसे में इसके लिए अपनी आधी लागत निकाल पाना भी काफी मुश्किल लग रहा है. थ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है. वहीं पिछले काफी समय से एक अदद हिट को तरस रहे अक्षय और टाइगर के करियर की नैया एक बार फिर डूब चुकी है.


बता दें कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और रोनित रॉय बोस ने अहम रोल प्ले किया है. 


 


ये भी पढ़ें: 'हीरामंडी' में रोल के लिए मीना कुमारी के नक्शे कदम पर चलीं ये एक्ट्रेस, बोलीं- 'लज्जो के किरदार से श्रद्धांजलि देना चाहती हूं...'