Leo Advance Booking Collection: विजय थलापति की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'लियो' ने अपनी एडवांस बुकिंग में ही 16-20 लाख टिकट बेच लिए हैं और हैरानी की बात तो यह है कि यह आंकड़े शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर हिट जवान की एडवांस बुकिंग में बेचे गए टिकटों से ज्यादा है. दूसरी तरफ 'लियो' का साउथ रीजन में एक अलग क्रेज नजर आ रहा है.


'लियो' एडवांस बुकिंग के मामले में कर्नाटक और केरल में रिकॉर्ड बना रही है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने खास तौर पर केरला में एडवांस बुकिंग के नए रिकॉर्ड बना लिए हैं. कहा जा रहा है कि 'लियो' ने प्री-सेल में ही भारी संख्या में टिकट बेचकर अकेले केरल में ही 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. सूत्रों की मानें तो केरल और कर्नाटक के आंकड़े मिलाकर यह कलेक्शन 25 करोड़ पहुंच चुका है. ऐसे में साफ है कि फिल्म को लेकर इन राज्यों में जबरदस्त क्रेज है.






एडवांस बुकिंग में छोड़ा 'जवान' तो पीछे
'लियो' के इंडिया में ऑल ओवर एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने अब तक 16 लाख से ज्यादा का बेचे हैं और कहा जा रहा है कि यह आंकड़ा 20 लाख पार कर सकता है. ऐसा करके फिल्म ने 'जवान' की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसने 15.75 लाख टिकट बेचे थे. इस तरह 'लियो' इस साल की एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.


4 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि विजय थलापति स्टारर फिल्म 'लियो' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे लोकेश कनकराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा और मैसस्किन जैसे दूसरे स्टार्स भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Leo Advance Booking Collection: एडवांस बुकिंग में ही थलापति विजय की Leo ने शाहरुख की Jawan को पछाड़ा! पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त...