Superstar Prabhas Wedding: तेलुगु सुपरस्टार प्रभास के फैंस को उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनकी शादी का भी बेसब्री से इंतजार है. प्रभास का नाम यूं तो अनुष्का रेड्डी और कृति सेनन के साथ जुड़ चुका है लेकिन कभी खुद सुपरस्टार ने अपनी लेडी लव या शादी को लेकर कोई बात नहीं की है. लेकिन फैंस को उनकी शादी का इंतजार है और ऐसे में एक बार फिर प्रभास की शादी ट्रेंड का हिस्सा बन गई है.


दरअसल प्रभास की चाची श्यामला देवी ने प्रभास की शादी को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है. उन्होंने रिवील कर दिया है कि एक्टर बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. M9News.com से बात करते हुए श्यामला देवी ने कहा, हमारे पास दुर्गम्मा का आशीर्वाद है. ईश्वर हम सभी का अच्छे से ख्याल रखेगा. प्रभास की शादी जरूर होगी और जल्द ही होगी. हम आप सभी को शादी के लिए न्यौता देंगे और इसका जश्न मनाएंगे.


तिरुपति में शादी करेंगे प्रभास!
बता दें कि इससे पहले प्रभास यह खुलासा कर चुके हैं कि वे कहां शादी करेंगे. अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' के प्रमोशन के दौरान प्रभास ने कहा था कि ने तिरुपति में शादी करेंगे. उस दौरान उनके और कृति सेनन के डेटिंग की अफवाहें सामने आ रही थीं. हालांकि बाद में यह रूमर्स शांत होती दिखीं. उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' भी काफी विवादों का हिस्सा रही और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.


'डंकी' के साथ होगा 'सालार' का क्लैश
प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बहुत जल्द फिल्म 'सालार' में दिखाई देंगे. उनकी इस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार है. काफी वक्त से फिल्म की रिलीज डेट टल रही थी और अब यह 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. 'सालार' शाहरुख खान की 'डंकी' के साथ थिएटर्स में क्लैश करेगी. 


ये भी पढ़ें: UT 69 Trailer Out: लोगों ने मारी लातें, पुलिस वालों ने किया नंगा! जेल में Raj Kundra ने बिताई थी ऐसी 'सड़ी' हुई जिंदगी, UT 69 के ट्रेलर में दिखा सब