Lal Salaam Box Office Collection Day 3: ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित 'लाल सलाम' शुक्रवार (9 फरवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. विष्णु विशाल और विक्रांत की मुख्य भूमिकाओं वाले स्पोर्ट्स ड्रामा में रजनीकांत ने एक्स्टेंडेड कैमियो किया है. फिल्म की ओपनिंग ठंडी रही थी वहीं वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में कोई उछाल नहीं आया है. चलिए यहां जानते हैं 'लाल सलाम' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


'लाल सलाम' ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की?
साल 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर देने के बाद थलाइवा यानी रजनीकांत ने साल 2024 में 'लाल सलाम' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया. हालांकि फिल्म में रजनीकांत ने कैमियो रोल प्ले किया है लेकिन इस फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. हालांकि अब जब ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है तो ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो 'लाल सलाम' ने रिलीज के पहले दिन 3.55 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 3.25 करड़ो का कलेक्शन किया. वहीं अब 'लाल सलाम' की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं जो काफी निराशाजनक हैं



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सलाम' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को महज 3 करोड़ रुपये कमाए हैं.

  • इसी के साथ 'लाल सलाम' की तीन दिनों की कमाई 9.70 करोड़ रुपये हो गई है.


तीन दिन में 10 करोड़ भी नहीं कमाई पाई 'लाल सलाम'
'लाल सलाम' की कमाई की रफ्तार काफी धीमी है. फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद इस फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इसी के साथ रजनीकांत की ये फिल्म रिलीज के तीन दिन बाद भी 10 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है.


'लाल सलाम' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है
'लाल सलाम' एक क्रिकेट ड्रामा फिल्म है, जो ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो धार्मिक एकता के महत्व को दिखाती है. अपनी बेटी ऐश्वर्या की कमबैक निर्देशित फिल्म में रजनीकांत ने करीब 45 मिनट का कैमियो रोल प्ले किया है. विष्णु विशाल और विक्रांत ने इस अवसर का भरपूर फायदा उठाया बै और अपनी-अपनी भूमिकाओं में दमदार परफॉर्म किया है. साथ ही फिल्म में एआर रहमान का इम्प्रेसिव म्यूजिक भी है.  


ये भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स से रिश्ता नहीं तोड़ पाए ये सितारे...आज भी दोनों के बीच है खूब याराना, देखें लिस्ट