Nayanthara Post: नयनतारा साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. हाल ही में वो शाहरुख खान संग फिल्म जवान में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने लंबे समय के बाद एक्टिंग में वापसी की थी. नयनतारा ने बच्चें हो जाने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. हालांकि अब उन्होंने वापसी कर ली है.  एक्ट्रेस दो जुड़वा बच्चों की मां है और अक्सर वो अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं. इस बार नयनतारा अपने पति और बच्चों के साथ वीकेंड एंजॉय करने निकली हैं, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. 



फैमिली संग नयनतारा ने एंजॉय किया वीकेंड 
नयनतारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किए हैं. पहली वीडियो में एक्ट्रेस के पति विग्नेश शिवा एक बेटे को गोद में लिए गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है 'ये दो'. वहीं, अगली वीडियो में नयनतारा दूसरे बेटे को अपनी गोद में लिए गाड़ी में बैठी हुई हैं. इस वीडियो में वो अपने बेटे को माथे पर चूमती हुई उन्हें लाड-प्यार करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है- 'और हम'. 




नयनतारा ने साल 2022 में में विग्नेश शिवा संग शादी की थी. हालांकि, कपल ने 6 साल पहले ही गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. वहीं, शादी के 4 महीने बाद ही कपल साल 2022 में ही जुड़वा बच्चों का पेरेंट्स बना था. एक्ट्रेस सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी थी. विग्नेश शिवा प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं और फिल्में कर चुके हैं.  

शाहरुख खान संग जवान में नजर आईं नयनतारा
बता दें कि, शाहरुख खान संग जवान में नयनतारा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जवान उनकी पहली हिंदी फिल्म थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और दमदार एक्शन की जमकर तारीफ हुई . इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. शाहरुख संग नयनतारा की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी.

नयनतारा की इस फिल्म को लेकर हुआ था विवाद 
वहीं, अब इस फिल्म के बाद नयनतारा अन्नपुर्णना में नजर आई थीं. इस फिल्म में वो एक शेफ के किरदार में थी. लेकिन फिल्म एक डायलॉग के बाद फिल्म को लेकर काफी विवाद छिड़ गया था. इस फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिंक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था. इतना ही नहीं इस पर कोई शिकायतें भी दर्ज कराई गई थीं. इसके बाद फिल्म को ओटीटी से हटा दिया गया . 

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर अपनी वाइफ को क्या गिफ्ट देते हैं सभी हसबैंड? Twinkle Khanna ने कर दिया खुलासा