Nayanthara Post: नयनतारा साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. हाल ही में वो शाहरुख खान संग फिल्म जवान में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने लंबे समय के बाद एक्टिंग में वापसी की थी. नयनतारा ने बच्चें हो जाने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. हालांकि अब उन्होंने वापसी कर ली है. एक्ट्रेस दो जुड़वा बच्चों की मां है और अक्सर वो अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं. इस बार नयनतारा अपने पति और बच्चों के साथ वीकेंड एंजॉय करने निकली हैं, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. फैमिली संग नयनतारा ने एंजॉय किया वीकेंड नयनतारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किए हैं. पहली वीडियो में एक्ट्रेस के पति विग्नेश शिवा एक बेटे को गोद में लिए गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है 'ये दो'. वहीं, अगली वीडियो में नयनतारा दूसरे बेटे को अपनी गोद में लिए गाड़ी में बैठी हुई हैं. इस वीडियो में वो अपने बेटे को माथे पर चूमती हुई उन्हें लाड-प्यार करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है- 'और हम'.
पति और बच्चों संग वीकेंड एंजॉय करने निकलीं Nayanthara, बेटे पर यूं प्यार लुटाती नजर आईं एक्ट्रेस
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 11 Feb 2024 06:59 PM (IST)
Nayanthara Post: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने पति विग्नेश और अपने बच्चों संग वीकेंड एंजॉय किया है. एक्ट्रेस ने इसकी झलक भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.
नयनतारा ने पति और बच्चों संग एंजॉय किया वीकेंड
Published at: 11 Feb 2024 06:59 PM (IST)