L2 Empuraan Box Office Collection Day 12: मोहनलाल स्टारर और पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित, मलयालम एक्शन थ्रिलर ‘एल 2: एम्पुरान’ या ‘एम्पुरान - लूसिफ़ेर 2’ सिनाघरों में  27 मार्च को रिलीज़ हुई थी.  2019 की फ़िल्म ‘लूसिफ़र’ की सीक्वल को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है., ये फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है.

‘एल 2: एम्पुरान’ ने रिलीज के 12वें दिन कितना किया कारोबार‘एल 2: एम्पुरान’ रिलीज के बाद विवादों में फंस गई थी. फिल्म में गुजरात दंगों को लेकर दिखाए गए सीन पर काफी विवाद हुआ था जिसके बाद फिल्म में 24 कट लगाकर दोबारा रिलीज किया गया था. इन सबके बीच मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘एल 2: एम्पुरान’ दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और ये अच्छी कमाई कर रही है. रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को तो ‘एल 2: एम्पुरान’ ने भारत में बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया और ये 100 करोड़ी बन गई. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो

  • ‘एल 2: एम्पुरान’ ने पहले हफ्ते में 88.25 करोड़ की कमाई की थी.
  • इसके बाद 9वें दिन फिल्म ने 2.9 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • 10वें दिन फिल्म की कमाई 3.35 करोड़ रुपये रही.
  • 11वें दिन ‘एल 2: एम्पुरान’ ने 3.85 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एल 2: एम्पुरान’ ने रिलीज के 12वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘एल 2: एम्पुरान’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 100.10 करोड़ रुपये हो गई है.

‘एल 2: एम्पुरान’ ने अपने नाम किए ये रिकॉर्डलूसिफ़र सीक्वल ‘एल 2: एम्पुरान’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें किसी भी मलयालम फ़िल्म के लिए आसानी से तोड़ना मुश्किल होगा. एम्पुरान दुनिया भर में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फ़िल्म बन गई है और इस तरह यह अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मलयालम फ़िल्म बन गई है, जिसने मलयालम सिनेमा में 67 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी ग्लोबल ओपनिंग की है और यह विदेशी बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली मलयालम फ़िल्म भी है.

‘एल 2: एम्पुरान’ स्टार कास्ट‘एल 2: एम्पुरान’ में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, एंड्रिया तिवादर, जेरोम फ्लिन, एरिक एबौनी, सुकांत गोयल, निखत खान, कार्तिकेय देव, फाजिल और सूरज वेंजारामूडु सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैंय

ये भी पढ़ें:-Allu Arjun Birthday: 100 करोड़ का बंगला, प्राइवेट जेट, बेहद आलीशान लाइफ जीते हैं ‘पुष्पाराज’, जानें- कहां-कहां से कमाई करते हैं अल्लू अर्जुन