Allu Arjun Birthday Special: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को अपना बर्थडे मनाएंगे. एक्टर 42 साल के हो गए हैं. अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर हम आपको सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. अलग-अलग डायरेक्टर्स के साथ बनने वाली इन फिल्मों में 'पुष्पा' एक्टर का जबरदस्त अवतार देखने को मिलेगा.
'पुष्पा 3'अल्लू अर्जुन आखिरी बार 'पुष्पा 2: द रूल' में दिखाई दिए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनीं. अब फैंस को 'पुष्पा 3' का इंतजार है. मेकर्स ने 'पुष्पा 2' की रिलीज के बाद ही फिल्म का अगला सीक्वल कंफर्म कर दिया था. इसका टाइटल 'पुष्पा 3- द रामपेज' होगा जो कि 2028 में रिलीज हो सकती है.
एटली के साथ फिल्म कर रहे अल्लू अर्जुन'पुष्पा 3' ही नहीं, अल्लू अर्जुन के पास 'जवान' डायरेक्टर एटली के साथ भी एक फिल्म है. सुपरस्टार इन दिनों इसी फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि एटली के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में अल्लू अर्जुन का डबल रोल देखने को मिल सकता है.
AA21 अल्लू अर्जुन के पास निर्देशक कोराताला शिवा के साथ भी एक फिल्म है. इसकी अनाउंसमेंट साल 2020 में ही हो गई थी. 2022 में AA21 के टेम्परेरी टाइटल से फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आया था. हालांकि अब तक इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
AA22 अल्लू अर्जुन डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक बार फिर काम करेंगे. प्रोडक्शन बैनर हरिका और हसीन क्रिएशंस और गीता आर्ट्स के बैनर तले एक बड़े बजट की तेलुगु फिल्म AA22 बनने जा रही है जिसमें अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आएंगे.
AA23 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भी अल्लू अर्जुन के साथ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म AA23 बना रहे हैं. इस अनटाइलटल्ड फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय संग काम कर चुका ये एक्टर कभी हो गया था कंगाल, फिर टॉयलेट साफ करके किया गुजारा, पहचाना?