Keerthy Suresh Wedding: एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बहुत जल्द अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एटनी थट्टिल से शादी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने खुद इसकी जानकारी दी है. कीर्ति और एंटनी इसी साल 12 दिसंबर को शादी करेंगे. ऐसे में उनकी शादी की रस्मों, वेडिंग थीम से लेकर सभी फंक्शन्स की डिटेल्स सामने आ गई हैं.

कीर्ति ने हाल ही में पैपराजी से बातचीत के दौरान अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने कहा था- 'मैं अगले महीने शादी कर रही हूं. इसलिए मैं श्रीवरु के दर्शन के लिए आई हूं. शादी गोवा में होगी.'

किस रीति-रिवाज से शादी करेंगे कीर्ति सुरेश?बिजनेस टूडे की मानें तो कीर्ति सुरेश और एंटनी थट्टिल एक ही दिन में दो बार अपनी शादी का जश्म मनाएंगी. कपल 12 दिसंबर की सुबह गोवा में ट्रेडिशनल हिंदू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेगा. इस दौरान कीर्ति एक शानदार मदीसर पहनेंगी. इसके बाद कीर्ति और एंटनी सूरज ढलने के बाद शादी के वचन लेंगे. कीर्ति सुरेश और एंटनी थट्टिल की वेडिंग थीम पेस्टल और बेज होने वाली है. शादी में शामिल होमे वाले मेहमानों के लिए रेशम का कुर्ता और वेट्टी अटायर के तौर पर तय किया गया है.  बता दें कि 

कबसे शुरू होंगे वेडिंग फंक्शन?कीर्ति सुरेश और एंटनी थट्टिल के वेडिंग फंक्शन 10 दिसंबर से शुरू होंगे. इस दिन केरल-थीम बेस्ड टोस्ट सेरेमनी होगी. इसके बाद  11 दिसंबर को सुबह ही संगीत का फंक्शन होगा. इसी शाम एक गेम इवेंट भी होगा. 12 दिसंबर को कीर्ति और एंटनी शादी के बंधन में बंधेगे और शादी की रात ही एक कैसीनो नाइट आफ्टर-पार्टी होगी. इस फंक्शन में कपल की फैमिली और करीबी दोस्त शामिल होंगे.

कीर्ति सुरेश ने ऑफिशियल किया रिलेशनशिपकीर्ति सुरेश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर एंटनी थट्टिल संग अपना रिश्ता ऑफिशियली कंफर्म किया था. एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए कीर्ति ने लिखा था- '15 साल और आगे, ये हमेशा से रहा है... एंटोनी X कीर्ति.'

ये भी पढ़ें: वामिका गब्बी संग किया 'नैन मटक्का', 'कावाला' पर जमकर नाचीं, तमन्ना भाटिया ने मनाई खास पार्टी, देखें फोटोज