Kannada Actor Suraj Kumar: कन्नड़ फिल्मों में ध्रुवन नाम से फेमस एक्टर सूरज कुमार (Suraj Kumar) को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक्टर का 24 जून की शाम को एक भयंकर रोड़ एक्सीडेंट (Suraj Kumar Accident) हो गया है. जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें आनन फानन में मैसूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ओवरटेक करने पर बिगड़ा एक्टर की बाइक का बैलेंसमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूरज कुमार बीती 24 जून की शाम को रोड़ एक्सीडेंट का शिकार हुए थे. सूरज का ये एक्सीडेंट बेंगलुरु के पास मैसूरु-गुंडलुपर हाईवे पर तब हुआ था जब वो बाइक पर सावर होकर मैसूर से ऊटी जा रहे थे. जानकारी के अनुसार हाईवे पर एक्टर एक ट्रैक्टर से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे तभी उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और उनकी टक्कर एक लॉरी से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूरज को कई गंभीर चोट आईं. जिसके बाद उन्हें तुरंत मैसूर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जान बचाने के लिए डॉक्टर्स ने काटा एक्टर का पैरवहीं अस्पताल में सूरज के पैर को बचाने के लिए डॉक्टरों ने तमाम कोशिश की लेकिन वो उसे कामयाब नहीं हो पाए. जिसके बाद एक्टर की जान बचाने के लिए डॉक्टरों के पास उनका दाहिना पैर काटने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचा था. बता दें कि अस्पताल में एक्टर से मिलने के लिए डॉ. राजकुमार के बेटे और फेमस कन्नड़ एक्टर शिवा राजकुमार अपनी पत्नी गीता के साथ सूरज कुमार से मिलने पहुंचे थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सूरज कुमार इन दिनों ‘रथम’ नाम की एक फिल्म और प्रिया प्रकाश वरियर के साथ एक दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. लेकिन इसी बीच वो इस भयानक हादसे का शिकार हो गए. 

यह भी पढ़ें-

Arjun Kapoor Mumbai House: मुंबई में बहन के साथ इस शानदार इंटीरियर से सजे घर में रहते हैं अर्जुन कपूर, देखिए घर की Inside तस्वीरें