Indian 2 Music Launch Date: साउथ और बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म इंडियन 2 को लेकर बैक टू बैक कई अपडेट्स आ रही हैं. पहले फिल्म इंडियन 2 की रिलीज डेट बताई गईं और अब इस फिल्म का म्यूजिक कब रिलीज होगा इसके बारे में जानकारी सामने आई है. फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसे रिलीज डेट भी मिल गई है जिसके बारे में सुपरस्टार ने खुद जानकारी दी.


फिल्म इंडियन 2 आने वाली 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है और इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है. इस फिल्म का म्यूजिक लॉन्च कब होना है चलिए आपको इसकी तारीख बता देते हैं.


'इंडियन 2' का म्यूजिक इस दिन होगा लॉन्च


लाइका प्रोडक्शन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म के म्यूजिक लॉन्च की डेट का ऐलान किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'वणक्कम इंडिया, इंडियन 2 से रॉकस्टार अनिरुद्ध का पहला म्यूजिक 22 मई को लॉन्च किया जाएगा. तैयार हो जाइए फिर से सेनापाथी को वैलकम करने के लिए. फिल्म 12 जुलाई 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.'






कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का इंतजार फैंस को बेसब्री से था और अब 12 जुलाई को इस फिल्म की रिलीज डेट तय की गई है. फिल्म इंडियन 2 पोस्ट प्रोडक्शन में बनाई गई है जिसका निर्देशन शंकर ने किया है. कमल हासन इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर कमल हासन ही नजर आएंगे.


बता दें, कमल हासन की इस साल एक और बड़ी फिल्म रिलीज होगी जिसका नाम '2898 एडी' है और ये 27 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में कमल हासन विलेन का रोल प्ले करेंगे जिसके खूब चर्चे हैं. वहीं इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स भी नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें: 'रुस्तम' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुराने केस में सुनाया फैसला, मिलेंगे 50 लाख रुपये