Aranmanai 4 BO Collection Day 17: तमन्ना भाटिया की फिल्म 'अरनमनई 4' को रिलीज हुए पूरे 17 दिन हो गए हैं. ये फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों कैप्टन मिलर और अयलान को भी पीछे छोड़ दिया है.


फिल्म ने किया कितना कलेक्शन
'अरनमनई 4' अपने तीसरे वीकेंड में भी कमाल कर रही है. फिल्म ने 17वें दिन रात 10:30 तक 2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये शुरुआती आंकड़े हैं. फाइनल आंकड़े कल सुबह तक आएंगे.






पिछले दो हफ्तों का कलेक्शन कैसा रहा
फिल्म ने जहां अपने ओपनिंग डे में 4.65 करोड़ की कमाए थे. वहीं पहले हफ्ते की कुल कमाई 32.1 करोड़ हुई थी. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 17.15 करोड़ कमाए थे. अब फिल्म तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 53.67 करोड़ कलेक्ट कर चुकी है.


कैप्टन मिलर और अयलान को छोड़ा पीछे
इस साल रिलीज हुई धनुष की कैप्टन मिलर ने इंडिया में 49.22 करोड़ और अयलान ने 49.81 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. इन दोनों तमिल फिल्मों को पार कर अब 'अरनमनई 4' नंबर एक पर पहुंच गई है.


फिल्म के बारे में
ये फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म में तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना के साथ-साथ संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, जयप्रकाश, केएस रविकुमार, योगी बाबू भी नजर आए हैं. फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है. इस फिल्म के पहले के तीन पार्ट भी दर्शकों को काफी पसंद आए थे. फिल्म का डायरेक्शन सुंदर ने किया है. फिल्म के बजट के बारे में बात करें, तो इसे 40 करोड़ रुपये में बनाया गया है.


और पढ़ें: Srikanth Box Office Collection Day 10: राजकुमार राव की 'श्रीकांत' की 10वें दिन की कमाई पहले दिन से भी ज्यादा, जानें टोटल कलेक्शन