Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रूथ प्रभु की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने इंटरनेट पर एक बार फिर हलचल मचा दी है और फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ उनके डेटिंग रूमर्स को भी फिर से हवा दे दी है. दरअसल हाल ही में शुभम के साथ निर्माता बनीं अभिनेत्री ने फिल्म को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए फैंस को थैंक्यू कहते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी. इन फोटोज में से दो ऐसी थीं, जिनसे सामंथा और राज निदिमोरु के रिलेशनशिप में होने के रूमर्स तेज हो गए हैं.

सामंथा के राज निदिमोरु संग रिलेशनशिप में होने के रूमर्स हुए तेजसामंथा द्वारा शेयर की गई फोटोज में से एक में एक्ट्रेस राज निदिमोरू और फिल्म के बैनर के सामने शुभम की बाकी टीम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. लेकिन दूसरी तस्वीर में सामंथा राज के कंधे पर सिर रखकर आराम से फ्लाइट में सेल्फी ले रही हैं. इन्हीं फोटोज की वजह से दोनों के डेटिंग रूमर्स फिर से फैल गए हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है. हालांकि तस्वीरें तस्दीक कर रही हैं कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है.

वहीं तस्वीरों को शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन में लिखा है, “ "हमारे साथ शुभम देखने, महसूस करने और जश्न मनाने के लिए थैंक्यू! हमारा पहला कदम - दिल, पागलपन और इस विश्वास से प्रेरित कि नई, ताज़ा कहानियां मायने रखती हैं! शुभम के साथ, यात्रा शुरू हो गई है और क्या शुरुआत है!"

 

फैमिली मैन सीजन 2 से हुआ था सामंथा और राज निदिमोरु का जुड़ावसामंथा और राज निदिमोरु का प्रोफेशनल जुड़ाव द फैमिली मैन सीजन 2 से शुरू हुआ था. सीरीजमें एक्ट्रेस ने राजी का किरदार निभाया था. वे सिटाडेल: हनी बनी के भारतीय स्पिन-ऑफ के लिए फिर से साथ आए और उम्मीद है कि वे रक्त ब्रह्मांड और द फैमिली मैन सीजन 3 में फिर से साथ काम करेंगे. इन सबके बीच दोनों के रेलिशनशिप में होने की भी अफवाहें हैं हालांकि दोनों ने ही इस पर चुप्पी साधी हुई है. बता दें कि सामंथा ने पहले अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए. चैतन्य ने हाल ही में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ लगभग दो साल तक डेटिंग करने के बाद शादी की थी. 

ये भी पढ़ें:- Raid 2 Box Office Collection Day 14: ‘रेड 2’ की 14वें दिन घटी कमाई फिर भी कर दिया कमाल, 'स्काई फोर्स' को मात देकर नाम कर लिया ये रिकॉर्ड