Kamal Hassan Wished Rajinikanth For Jailer: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म ने अब तक 300 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है. अब इस मौके पर कमल हासन ने भी रजनीकांत को बधाई दी है.


'जेलर' की कामयाबी से कमल हासन भी काफी खुश हैं और ऐसे में उन्होंने फोन करके रजनीकांत को शुभकामनाएं दी हैं. इससे एक बात तो साफ है कि कमल जेलर के कलेक्शन पर नजर बनाए हुए थे. बता दें कि कमल हासन की फिल्म विक्रम की सक्सेस पर रजनीकांत ने भी उन्हें बधाई दी थी.


फोन करके दी डायरेक्टर को भी बधाई!
फुल एक्शन पैक्ड फिल्म 'जेलर' का खुमार साउथ रीजन में सिर चढ़कर बोल रहा है. कई सिनेमाघरों में हाउसफुल के हालात रहे और साथ ही फिल्म ने धुंआधार कमाई भी की. अब कमल हासन ने सिर्फ रजनीकांत को बल्कि फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार को भी बधाईयां दी हैं.


बता दें कि रजनीकांत इन दिनों हिमालय की यात्रा पर हैं. वे अपनी फिल्म रिलीज के पहले दिन ही हिमालय के लिए रवाना हो चुके थे. इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल की पूजा भी की. 


'जेलर' में थलाइवा का डबल-अवतार
'जेलर' की बात करें तो फिल्म में रजनीकांत एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म में उनके दो रूप दिखाए गए हैं. एक फैमिली मैन वाला अवतार तो दूसरा एक्शन से भरपूर पुलिसवाले का रोल... थलाइवा एक्टर ने दो साल बाद जेलर के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया है और ऐसे में फैंस को उनकी फिल्म का काफी इंतजार कर रहे थे. 


फिल्म में मोहनलाल का कैमियो
'जेलर' में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, शिव राजकुमार, राम्या कृष्णन, प्रियंका मोहन जैसे स्टार्स अहम किरदार निभाते दिखाई दिए हैं. वहीं फिल्म में मलयालम एक्टर मोहनलाल का कैमियो भी है.


ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan की Fighter को लेकर स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा एलान, दीपिका पादुकोण ने पोस्टर जारी कर दी जानकारी