Bhavatharini Funeral: जाने-माने गीतकार इलैयाराजा की बेटी और प्लेबैक सिंगर भवतारिनी का 25 जनवरी को निधन हो गया था. भवतारिनी लिवर कैंसर से जूझ रही थीं और इलाज कराने श्रीलंका गई थीं जहां वे जिंदगी की जंग हार गईं. भवतारिनी ने श्रीलंका में ही आखिरी सांस ली थी जिसके बाद अब आज 27 जनवरी को चेन्नई के थेनी में उनका अंतिम संस्कार किया गया.


नेशनल अवॉर्ड विनर रहीं भवतारिनी अब पंचतत्वों में लीन हो गई हैं. इलैयाराजा ने बेटी भवतारिनी को नम आंखों से विदाई दी. उन्हें बेटी के फूलों से सजे पार्थिव शरीर के सामने अनुष्ठान करते देखा गया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर इलैयाराजा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बेटी के पार्थिव शरीर के सामने उन्हें अंतिम विदाई देते नजर आ रहे हैं.






'तमिलनाडु के लोगों के लिए बड़ा नुकसान...'
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम उनको आखिरी विदाई देने भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा- 'प्लेबैक सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर इलैयाराजा की बेटी भवतारिनी का निधन न सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए, बल्कि तमिलनाडु के लोगों के लिए भी एक बड़ा नुकसान है. यह थेनी जिले के लिए भी एक बड़ा नुकसान है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'






इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि भवतारिनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम थीं. उन्हें 'भारती' के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. उनके निधन पर साउथ के कई दिग्गजों ने शोक जताया है. सिंगर एआर रहमान, अनिरुद्ध रविचंदर, एक्टर संतोष नारायण समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भवतारिनी को श्रद्धांजलि दी है.


ये भी पढ़ें: बचपन में हकलाते थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बातें समझने में लगता था वक्त! एक्टर ने खुद किया खुलासा, कहा- 'मैं ट्यूबलाइट था...'