HanuMan Box Office Collection Day 8:  तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनु मान' बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है. बड़े पर्दे पर इस फिल्म का महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ से लेकर विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ और धनुष की ‘कैप्टन मिलर सहित कईं फिल्मों से महाक्लैश हुआ था. इन सभी फिल्मों पर अब हनु मान का गदा भारी पड़ रहा है और इसी के साथ ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म रिलीज के 8वें दिन हनु मान ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


‘हनु मान’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी की कमाई?
कम बजट वाली ‘हनु मान’ ने बॉक्स ऑफिस पर साउथ के कईं बड़े स्टार्स की फिल्मों को धूल चटा दी है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और उम्मीद से ज्यादा का कारोबार कर रही है. इस फिल्म को इसके वीएफएक्स और सीजीआई के लिए काफी तारीफ मिल रही है और इसी के साथ ‘हनु मान’ को सिनेमाघरों में देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. ऐसे मे तेजा सज्जा की ये फिल्म हर दिन छप्परफाड़ कमाई कर रही है.


फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 4.5 करोड़ से खाता खोला था और इसके बाद इसने ऐसी रफ्तार पकड़ी की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया, वहीं अब हनु मान की रिलीज के 8वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के 8वें दिन 9 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘हनु मान’ का 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 98.80 करोड़ रुपये हो गया है.


हनु मान’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली है कमाई?
‘हनु मान’ बॉक्स ऑफिस पर छोटा पैकेट और बड़ा धमाका साबित हो रही है. ये फिल्म देश ही नहीं दुनियाभर में गर्दा उड़ा रही है और जमकर कारोबार कर रही है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 21.35 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. वहीं ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. जिसके मुताबिक ‘हनु मान’ ने सात दिनो में दुनियाभर में 150.58 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 8वें दिन फिल्म के वर्ल्डवाइड 160 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.


 






हनु मान’ घरेलू बाजार में 100 करोड़ के पहुंची बेहद नजदीक
‘हनु मान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद इसने ऐसी छलांग लगाई की महेश बाबू की गूंटुर कारम, धनुष की कैप्टन मिलर सहित कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं अब ये फिल्म 100 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच गई है. वीकेंड पर ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.


ये भी पढ़ें:-Suhana Khan Pics: स्पोर्ट्स डे पर छोटे भाई अबराम की चीयरलीडर बनीं सुहाना खान, मां गौरी ने तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार