Guntur Kaaram Box Office Collection Day 8: तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गुंटूर कारम’ 12 जनवरी, 2024 को कैटरीना कैफ- विजय सेतुपति की ‘मैरी क्रिसमस’, तेजा सज्जा की ‘हनु मान’, धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ सहित कईं फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बड़े पर्दे पर महाक्लैश के बावजूद मेहश बाबू स्टारर ‘गुंटूर कारम’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसने जमकर नोट छापे. हालांकि पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म का कमाई की रफ्तार पर तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ भारी पड़ रही है और इसी के साथ ‘गुंटूर कारम’ की कमाई घट रही है. चलिए यहां जानते हैं महेश बाबू की फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


गुंटूर कारम’ ने रिलीज के आठवें दिन कितनी कमाई की?
दो साल के ब्रेक के बाद महेश बाबू ने ‘गुंटूर कारम’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. अपने सुपरस्टार की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस में भी काफी एक्साइटमेंट थी. वहीं जैसे ही ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई वैसे ही इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां तक कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तमाम लेटेस्ट फिल्मों की भी बॉक्स ऑफिस पर हवा टाइट कर दी और महज 6 दिनों में 100 करोड़ी फिल्म बन गई.


हालांकि सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा होने के बाद अब ‘गुंटूर कारम’ के कलेक्शन में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. ‘गुंटूर कारम’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन 107.9 करोड़ रुपये है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 8वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुंटूर कारम’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी सेकंड फ्राइडे को 3 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘गुंटूर कारम’ की आठ दिनों की कुल कमाई अब 110.90 करोड़ रुपये हो गई है.


गुंटूर कारम’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
‘गुंटूर कारम’ घरेलू बाजार में ही नहीं वर्ल्डवाइड भी धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 82.08 करोड़ के कलेक्शन के साथ खाता खोला था और तब से ये फिल्म हर दिन करोड़ों कमा रही है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ‘गुंटूर कारम’ की दुनियाभर में हुई कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. जिसके मुताबिक महेश बाबू की फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड 180.85 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं रिलीज के 8वें दिन फिल्म के 200 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है.


 



हनु मान’ ने रोकी है ‘गुंटूर कारम’ की कमाई की रफ्तार
‘गुंटूर कारम’ ने घरेलू बाजार में बेहद शानदार ओपनिंग की थी और लेटेस्ट रिलीज सभी फिल्मों के मुकाबले सबसे ज्यादा कलेक्शन भी किया लेकिन रिलीज के 5वें दिन से महेश बाबू की कमाई की रफ्तार को रोकने के लिए तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ ने दम भर लिया. अब ‘हनु मान’ हर दिन ‘गुंटूर कारम’ से ज्यादा कमाई कर रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर गुंटूर कारम के कलेक्शन में इजाफा होता है या नहीं.


बता दें कि त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित और लिखित, हारिका और हसीन क्रिएशन्स के तहत एस. राधा कृष्ण द्वारा निर्मित, इस फिल्म में महेश बाबू, श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, राम्या कृष्णा, जयराम, प्रकाश राज और जगपति बाबू सहित कई शानदार कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. 


ये भी पढ़ें:-Suhana Khan Pics: स्पोर्ट्स डे पर छोटे भाई अबराम की चीयरलीडर बनीं सुहाना खान, मां गौरी ने तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार