Hanu Man Box Office day 23: तेजा सज्जा की माइथोलॉजिकल फिल्म 'हनु मान' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गरदा काटा. 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. सुपरहीरो पर बेस्ड इस तेलुगू फिल्म में तेजा सज्जा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं फिल्म के शानदार वीएफएक्स की भी जमकर तारीफ हो रही है. यही वजह है कि 'फाइटर' के सामने भी ये फिल्म डट कर खड़ी है. हांलाकि, बीच में 'हनु मान' की कमाई में गिरवाट आई, लेकिन अब 23वें दिन के कलेक्शन को देखकर ये लग रहा है कि फिल्म ने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है.
शनिवार को 'हनुमान' की हुई चांदीफिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं. इतने दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. ओपनिंग डे पर 8.05 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली 'हनु मान' ने एक हफ्ते के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. बीच में फिल्म का कलेक्शन थोड़ा डगमगाता हुआ नजर आया. लेकिन अब शनिवार के कारोबार में अच्चा-खासा उछाल देखा जा सकता है. तो आइए जानते हैं फिल्म ने अपनी तीसरे शनिवार को कितना कलेक्शन किया है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार यानी 23वें दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘हनु मान’ की 23 दिनों की कुल कमाई अब 185.30 करोड़ रुपये हो गई है.
वहीं तेजा सज्जा की ये फिल्म जल्द ही घरेलू क बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.
इन फिल्मों को हनु मान ने दी मातबता दें कि 'हनु मान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का क्लैश हुआ, लेकिन तेजा सज्जा की इस सुपरहीरो फिल्म ने सभी को मात देते हुए कमाई में मामले में सबसे आगे निकल पड़ी. इनमें महेश बाबू की 'गुंटूर कारम', शिवकार्तिकेय की 'अयलान' और धनुष की 'कैप्टन मिलर' जैसी फिल्में शामिल थी. महज बजट 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है.
इन भाषाओं में हुई रिलीजवहीं फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो तेजा सज्जा के अलावा 'हनु मान' में अमृता एयर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, विनय रॉय और राज दीपक शेट्टी भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म तेलुगू के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज हुई.