Captain Miller OTT Release: साउथ स्टार धनुष इस समय चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर की फिल्म कैप्टन मिलर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा कलेक्शन किया है. इस फिल्म में धनुष की एक्टिंग और उनके किरदार को काफी तारीफें मिल रही हैं . ऐसे में अगर थिएटर में आपसे ये फिल्म मिस हो गई है तो कोई बात नहीं. फिल्म को जल्द ही घर बैठे देख सकते हैं. 


जी हां, सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब धनुष की फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है. चलिए जानते हैं कैप्टन मिलर को कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगें? 

कब और कहां स्ट्रीम होगी कैप्टन मिलर?

धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी. इसकी जानकारी खुद प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है. उन्होंने इस जानकारी में ये भी बताया है कि फिल्म 9 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. हालांकि, फिल्म को हिंदी दर्शक देख नहीं पाएंगे. 





हिंदी दर्शकों को करना होगा और इंतजार


दरअसल, फिल्म की रिलीज को अभी एक महीना नहीं हुआ है. ऐसे में फिल्म को हिंदी भाषा में ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जा रहा है. ओटीटी पर इस फिल्म को फिलहाल सिर्फ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में ही देख सकते हैं. अब फिल्म हिंदी का हिंदी वर्जन कब ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. 


कैप्टन मिलर के साथ हुआ इन बड़ी फिल्मों का क्लैश

बता दें कि, कैप्टन मिलर 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में धनुष के अलावा प्रिंयका मोहन, निविदिता सतीष, डॉ. शिव राजकुमार जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म को अरुण मथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के साथ कई फिल्मों का क्लैश हुआ था. जिसमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस, महेश बाबू की गुंटूर करम जैसी बड़ी फिल्में शामिल थी.  फिल्मों के क्लैश की वजह से कैप्टन मिलर के कलेक्शन पर भी असर पड़ा है. धनुष की फिल्म ने वर्ल्वाइड 95.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 


यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में Vicky Jain ने की थी पत्नी Ankita Lokhande पर हाथ उठाने की कोशिश! एक्ट्रेस के पति ने अब वायरल वीडियो का बताया सच