Guntur Kaaram Box Office Collection Day 1: महेश बाबू स्टारर फिल्म 'गुंटूर कारम' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म 12 जनवरी को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार थिएटर्स में रिलीज हो गई है. महेश बाबू काफी लंबे समय से पर्दे से दूर थे. वे आखिरी बार साल 2022 की फिल्म 'सरकारू वारी पट्टा' में दिखाई दिए थे और साल 2023 में महेश बाबू की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई.


साल 2024 की शुरुआत में ही उनकी फिल्म 'गुंटूर कारम' रिलीज हो गई है जिसने रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड बना लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'गुंटूर कारम' ने पहले ही दिन 42 करोड़ की शानदार ओपनिंग की है. पहले दिन की कमाई के साथ फिल्म ने साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 






'गुंटूर कारम' ने तोड़ा 'गदर 2' का रिकॉर्ड
महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' ने अपने ओपनिंग कलेक्शन के साथ सनी देओल की पिछले साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जहां 'गुंटूर कारम' ने पहले दिन 42 करोड़ कमाए हैं तो वहीं 'गदर 2' ने 40 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' ने अपने ओपनिंग कलेक्शन के साथ सनी देओल की पिछले साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जहां 'गुंटूर कारम' ने पहले दिन 42 करोड़ कमाए हैं तो वहीं 'गदर 2' ने 40 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. 


'गुंटूर कारम' की कास्ट
'गुंटूर कारम' को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में नजर आए हैं तो वहीं उनके साथ श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा जगपति बाबू, राम्या कृष्णन और जयराम भी फिल्म का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें: Aamir Khan की एक्स वाइफ रीना दत्ता ने अपनी 'बेबी गर्ल' पर जमकर लुटाया प्यार, शादी के बाद Ira Khan के लिखा स्पेशल नोट