Tamannah-Mahesh SpottedOn Set: साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस समय ओटीटी पर धूम मचा रही हैं. वहीं, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म गुंटूर करम आज यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस बीच महेश बाबू और तमन्ना भाटिया को एक सेट पर स्पॉट किया गया है. 


तमन्ना और महेश एक साथ आएंगे नजर?
जी हां, हाल ही में पैन इंडिया स्टार्स तमन्ना भाटिया और महेश बाबू को एक सेट पर स्पॉट किया गया है. इसका फोटो भी सामने आया है, जिसमें महेश बाबू और तमन्ना भाटिया आपस में कुछ बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्टर ब्लू टीशर्ट और ग्रे पैंट में नजर आ रहे हैं. तो वहीं एक्ट्रेस प्रिंटेड टॉप और ब्लू डेनिम में काफी प्यारी लग रही हैं. 


ये फोटो किसी सेट का है अब आखिर तमन्ना और महेश बाबू किस फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. ये तो अभी रिवील नहीं हुआ है. वहीं, ये वाकई किसी फिल्म का सेट है या किसी एड शूट का इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई है. लेकिन ये फोटो देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. 


दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. जब भी तमन्ना और महेश बाबू एक साथ आए हमेशा दोनों ने स्क्रीन पर अपना जादू बिखेरा है. दोनों की केमेस्ट्री भी काफी शानदार है. तमन्ना महेश बाबू के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन अब ये फोटो देख फैंस इनके अगले प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित हो गए हैं. 


इन फिल्मों में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया 
वर्क फ्रंट की बात करें तो, महेश बाबू की फिल्म गुंटूर करम आज रिलीज हो गई है. वहीं तमन्ना भाटिया 2024 में निखिल आडवाणी की वेदा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस तमिल फिल्म अरनमनई 4 में लीड रोल निभाती नजर आएंगी. फैंस तमन्ना की इन दोनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार ने मेट्रो में मुंह छिपाकर आम लोगों की तरह किया सफर, फिर भी फैंस ने पहचान लिया, देखें वीडियो