Chiranjeevi Trolled: साउथ के स्टार चिरंजीवी अपने फैंस के बीच पॉपुलर हैं. फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने फैंस को नाराज कर दिया है. जिसके बाद से वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने एक कमेंट कर दिया है जिसकी वजह से फैंस बहुत गुस्सा हो रहे हैं. चिरंजीवी हाल ही में ब्रह्म आनंदम के प्री-रिलीज इवेंट में गए थे जहां पर उन्होंने पोता ना होने के बारे में बात की जो उनकी विरासत को आगे लेकर जाएगा.

पोती को लेकर कही ये बातचिरंजीवी ने कहा- जब मैं घर पर होता हूं तो मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ हूं. ऐसा लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टर वॉर्डन हूं, जिसके चारों तरफ लेडीज हैं. मैं हमेशा विश करता हूं और राम चरण को कहता रहता हूं कि प्लीज इस बार बेटा करना ताकि वो हमारी विरासत को आगे लेकर जा सके लेकिन उनकी बेटी हमारी आंखों का तारा है. मुझे इस बात का डर है कि अगर दोबारा उन्हें बेटी हो गई तो.

बुरी तरह हुए ट्रोलचिरंजीवी के इस पोस्ट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा-प्रिय चिरंजीवी गरु, एक एक्टर के तौर पर मैं आपका सम्मान करता हूं. हालांकि, मैं आपके हालिया बयान पर कुछ क्लैरिफिकेशन चाहूंगा. यह महिला विरोधी लग रहा था और ऐसा लग रहा था कि विरासत को केवल एक पुरुष बच्चे या पुरुषों द्वारा ही आगे बढ़ाया जा सकता है. क्या आप वास्तव में यह सुझाव देना चाहते थे? क्या आप अपने बेटे और बहू के एक और लड़की होने की संभावना से असहज हैं? या यह ब्रह्मानंदम की फिल्म के आयोजन में मजाक में की गई टिप्पणी थी?

दूसरे यूजर ने लिखा-'चिरंजीवी एक जोकर बन गए हैं. हाल ही में, वह जो बोलते हैं वह या तो कंट्रोवर्शियल होता है या मिसऑजनिस्ट होता है.'  एक ने लिखा- पोते की कामना करना पूरी तरह से स्वीकार्य है, लेकिन यह मानना ​​कि पोता परिवार की विरासत को आगे बढ़ाएगा, पोती नहीं, चिरंजीवी के मिसोजनिस्ट एक्शन को दिखाता है.

बता दें राम चरण और उपासना साल 2023 में पेरेंट्स बने हैं. उपासना ने बेटी को जन्म दिया था. राम चरण और उपासना अक्सर बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते रहते हैं लेकिन अभी तक उसका चेहरा नहीं दिखाया है.

ये भी पढ़ें: Pran Birth Anniversary: 20 फिल्मों में काम करने के बावजूद बेचनी पड़ी थी बीवी की जूलरी, फिर बने हीरो से भी ज्यादा फीस लेने वाले विलेन