Alencier Ley Lopez Trolled: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के अभिनय की दुनिया भर में तारीफ होती है. दोनों इस उम्र में भी पर्दे पर शेर की तरह दहाड़ रहे हैं. लेकिन एक साउथ एक्टर ने दोनों के लिए कुछ ऐसा कह दिया कि जिसके बाद वे बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. एक्टर ने कहा कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को एक्टिंग करनी नहीं आती है.

ये एक्टर ए  हैं जो मलयालम इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. एक्टर ने हाल ही में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'वेट्टैयन' में काम किया था. एलेन्सियर ने हाल ही मीडिया से बातचीत के दौरान 'वेट्टैयन' पर काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और इसी दौरान एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया है कि अमिताभ और रजनीकांत के फैंस आग बबूला हो गए हैं. 

रजनीकांत-बिग बी की एक्टिंग पर बोले एलेन्सियरएलेन्सियर ने कहा- 'मुझे एहसास हुआ कि मैं उनके साथ कंपीटीशन नहीं कर सकता क्योंकि मैं स्टाइल वाली एक्टिंग नहीं जानता था और ना ही मेरे पास गहरी आवाज थी. उस पल मुझे एहसास हुआ कि उनमें से कोई भी असल में एक्टिंग करना नहीं जानता था. ये कल आपके लिए बड़ी खबर बनेगी.' जैसे ही एलेन्सियर ले लोपेज का ये बयान सामने आया सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. रजनीकांत और अमिताभ दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और चहेते सुपरस्टार्स है...ऐसे में उनकी एक्टिंग को लेकर दिया गया एलेन्सियर का ये बयान दोनों के ही फैंस को पसंद नहीं आया और लोगों ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

33 साल बाद स्क्रीन पर साथ दिखे रजनीकांत-बिग बीबता दें कि 'वेट्टैयन' के जरिए रजनीकांत और बिग बी को 33 साल बाद फिर से स्क्रीन पर साथ देखने का मौका मिला. टीजे ज्ञानवेल के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में रजनीकांत ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी और अमिताभ ने वकील की भूमिका निभाई थी. 'वेट्टैयन' में कोर्ट रूम के सीन में उनका आमना-सामना फिल्म के मुख्य आकर्षण में से एक था. इसके अलावा एलेन्सियर ले लोपेज फिल्म में बतौर जज नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: निरहुआ की 'पटना से पाकिस्तान 2' की शूटिंग शुरू, पवन सिंह और रवि किशन भी होंगे फिल्म का हिस्सा