Captain Miller vs Ayalaan: 12 जनवरी को थिएटर्स में साउथ फिल्मों का तांता लगा था. एक साथ कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में एंट्री ली थी. गुंटूर कारम, हनुमान, 'अयलान' और 'कैप्टन मिलर' का बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने को मिला. हालांकि क्लैश के बाद भी सभी फिल्में हर रोज करोड़ों में कमा रही थी. टकराव के बावजूद जहां गुंटूर कारम ने हफ्तेभर में 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ तो बाकी फिल्मों का कलेक्शन भी शानदार रहा.


रिलीज के बाद से ही धनुष की फिल्म और 'अयलान' के बीच रेस देखी जा रही है. जहां शुरू के चार दिनों में 'कैप्टन मिलर' आगे चल रही थी तो वहीं पिछले तीन दिनों नें 'अयलान' आगे निकल गई थी. वहीं अब सातवें दिन एक बार फिर 'कैप्टन मिलर' ने 'अयलान' को पछाड़ दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'कैप्टन मिलर' ने सातवें दिन अब तक 1.55 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.




'कैप्टन मिलर' से पीछे है 'अयलान'
शिवकार्तिकेय की 'अयलान' के कलेक्शन की बात करें तो साई-फाई फिल्म ने अब तक 1.2 करोड़ रुपए कमाए है. दोनों फिल्मों के टोटल कलेक्शन के मामले में भी 'अयलान' अभी धनुष की फिल्म से काफी पीछे है. जहां 'कैप्टन मिलर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 40.36 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है तो वहीं शिवकार्तिकेय की 'अयलान' महज 34.35 करोड़ रुपए में सिमटकर रह गई है.


क्या है दोनों फिल्मों की कहानी?
बता दें कि 'कैप्टन मिलर' एक फ्रॉड कैप्टन की कहानी है जो 1930 और 1940 के दशक में डकैतियों को अंजाम देते हैं. यह आजादी की लड़ाई में दबे लोगों की कहानी दिखाती है. वहीं 'अयलान' एक साई-फाई फिल्म है जिसका हीरो बुराई को हराने के लिए एलियन से हाथ मिलाता है.


ये भी पढ़ें: 'स्त्री 2' जैसी कॉमेडी फिल्म के सेट पर अटल बिहारी की तरह एक्ट कर रहे थे पंकज त्रिपाठी, डायरेक्टर ने कर दी थी 'छुट्टी'!