Pankaj Tripathi On Work: पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मैं अटल हूं को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 19 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इससे पहले एक्टर ने खुलासा किया है कि किस तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार उनपर इस तरह छा गया है. उन्होंने बताया कि जब वे दूसरी फिल्म के शूट के लिए गए तब भी उन्हीं के कैरेक्टर में दिखाई दिए.


इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने रिवील किया कि अब वे कम फिल्में करेंगे. उन्होंने कहा- 'मैंने अपने काम में कटौती करने का फैसला किया है. मुझे एहसास हुआ कि मैं ज्यादा खा रहा हूं. इतना एक्टिंग नहीं करनी चाहिए. आप कैसे सोचते हैं या परफॉर्म करते हैं, इसकी एक लिमिट होती है. मैं अपनी फिजिकल कंडीशन नहीं बदल सकता.'






स्त्री 2 के सेट पर अटल बिहारी के कैरेक्टर में डूबे थे एक्टर
पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा- 'दस प्रोजेक्ट करने की बजाय बेहतर होगा कि मैं सिर्फ तीन प्रोजेक्ट करूं. इस तरह मेरी क्रिएटिविटी और दिमाग को थोड़ा आराम मिलेगा. अगर मुझे वह मिल जाए, तो मैं बेहतर काम कर पाऊंगा. पंकज ने आगे बताया कि कैसे वे 'मैं अटल हूं' की शूटिंग के तुरंत बाद अपनी दूसरी फिल्म स्त्री 2 की शूटिंग के लिए गए थे. उस दौरान वे अटल बिहारी के ही कैरेक्टर में डूबे दिखाई दिए थे जिसके बाद डायरेक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए कह दिया था.'


डायरेक्टर ने कर दी थी 'छुट्टी'
पंकज ने कहा- 'मैंने अटल की शूटिंग पूरी की और अगले दिन स्त्री 2 के सेट पर था. पहले दिन के शॉट के बाद अमर कौशिक मेरे पास आए और मेरे कान में फुसफुसाए, ‘अटल जी लग रहे हैं!’ मैंने उनसे कहा कि अब मैं क्या करूं, मैंने कल रात ही दिल्ली में फिल्म पूरी की है. इसलिए उन्होंने मुझे एक दिन की छुट्टी दी और मुझे स्त्री देखने और आराम करने के लिए कहा. मैंने कहा दे दे छुट्टी, मुझे यह चाहिए!'


30 दिन का ब्रेक चाहते हैं पंकज
पंकज ने आगे कहा- 'मुझे एहसास हुआ कि यह अच्छा नहीं है, रात भर में एक सेट से दूसरे सेट पर जाना, यह ओवरलैपिंग था. मुझे 30 दिन का ब्रेक चाहिए. दस दिन मैं जो कर रहा था उससे छुटकारा पाने के लिए, दस दिन पूरी तरह से आराम करने और फैमिला के साथ रहने के लिए और आखिरी दस दिन अगले कैरेक्टर की तैयारी करने के लिए. यह अब मेरे लिए जरूरी है.'


ये भी पढ़ें: रिलीज हुआ परिणीति-राघव के वेडिंग सॉन्ग 'ओ पिया' का एक्सटेंडेड वर्जन, सामने आईं कपल की मेहंदी से लेकर संगीत तक की झलकियां