Captain Miller vs Ayalaan: 12 जनवरी को साउथ की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक साथ एंट्री ली. महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म गुंटूर कारम, तेजा सज्जा की हनुमान से लेकर 'अयलान' और 'कैप्टन मिलर' तक थिएटर्स में रिलीज हुई है. इसके अलावा फिल्म मैरी क्रिसमस भी बड़े पर्दे पर उतरी. यानी कि बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन फिल्मों का महाक्लैश देखने को मिला और सभी फिल्में आपस में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही हैं.


धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' शानदार कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 8.7 करोड़ की ओपनिंग की. दूसरे दिन फिल्म ने 7.45 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं तीसरे दिन 7.8 करोड़ का कलेक्शन किया. अब फिल्म के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक अब तक फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 30.45 करोड़ रुपए हो गया है.




'अयलान' को भी मिल रहा ठीक-ठाक रिस्पॉन्स
शिवकार्तिकेय और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'अयलान' को भी थिएटर्स में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन 3.2 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 4.35 करोड़ छापे तो तीसरे दिन 5.15 करोड़ रुपए बटोरने में कामयाब रही. अब चौथे दिन की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 'अयलान' ने अब तक 6.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म के चार दिनों का टोटल कलेक्शन 19.45 करोड़ रुपए हो गया है.




'अयलान' को मात देकर आगे निकली 'कैप्टन मिलर'
'कैप्टन मिलर' कलेक्शन के मामले में 'अयलान' को पछाड़ आगे निकल गई है. 'कैप्टन मिलर' और 'अयलान' के टोटल कलेक्शन में फिलहाल 11 करोड़ का अंतर है. बता दें कि 'अयलान' एक साई-फाई फिल्म है जिसे आर रविकुमार ने डायरेक्ट किया है. वहीं 'कैप्टन मिलर' अरुण मथेश्वरण के निर्देशन में बनी है.


ये भी पढ़ें: Merry Christmas Box Office Collection Day 4: पर्दे पर नहीं चला कैटरीना-विजय की जोड़ी का जादू! चौथे दिन भी थिएटर्स में रेंग रही 'मैरी क्रिसमस'