Merry Christmas Box Office Collection Day 4: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए विजय और कैटरीना पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आए हैं. फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को खास रिस्पॉन्स मिलता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत स्लो मोशन में कमाई कर रही है. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन 'मैरी क्रिसमस' ने सिर्फ 2.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन भी फिल्म 3.45 करोड़ में सिमटकर रह गई तो वही तीसरे दिन भी महज 3.83 करोड़ का कारोबार कर सकी. अब फिल्म के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 1.55 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.28 करोड़ रुपए हो गए हैं.

Day 1  ₹ 2.45 करोड़
Day 2  ₹ 3.45 करोड़
Day 3  ₹ 3.83 करोड़
Day 4  ₹ 1.55 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 11.28 करोड़

साउथ फिल्मों के साथ हुआ क्लैश
'मैरी क्रिसमस' के साथ 12 जनवरी को थिएटर्स में कई फिल्मों ने एंट्री ली. इनमें महेश बाबू की 'गुंटूर कारम', शिवकार्तिकेय की 'अयलान', 'कैप्टन मिलर' और तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' शामिल है. ये तमाम फिल्में 'मैरी क्रिसमस' से ज्यादा कलेक्शन कर रही है तो ऐसे में कहा जा सकता है कि साउथ फिल्मों के चलते कैटरीना की फिल्म साइडलाइन हो गई है.

दो बार पोस्टपोन हुई फिल्म की रिलीज डेट
'मैरी क्रिसमस' कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पहले 8 दिसंबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी. हालांकि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट एक साल आगे बढ़ाकर 8 दिसंबर, 20223 कर दी. किसी वजह से मेकर्स को एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट टालनी पड़ी और आखिरकार 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी को पर्दे पर उतरी.

ये भी पढ़ें: Hanuman Box Office Collection Day 4: मंडे को 'हनुमान' का धुआंधार कलेक्शन, इन फिल्मों को धूल चटा आगे निकली तेजा सज्जा की फिल्म