Bramayugam Box Office Collection Day 4: ममूटी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भ्रमयुगम' साउथ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है. फिल्म सिर्फ एक भाषा मलयालम में रिलीज हुई है और इसके बावजूद थिएटर्स में छा गई है और हर रोज धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. रजनीकांत की 'लाल सलाम' और रवि तेजा जैसे स्टार की 'ईगल' पर्दे पर होते हुए 'भ्रमयुगम' हर रोज करोड़ों कमा रही है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'भ्रमयुगम' ने पहले दिन 3.1 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 2.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया. तीसरे दिन 'भ्रमयुगम' को वीकेंड का फायदा मिला और ममूटी की फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपए कमाए. अब चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'भ्रमयुगम' ने अब तक 3.90 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.






'लाल सलाम' को पछाड़ा, 'ईगल' को चटाई धूल
'भ्रमयुगम' ने चार दिनों में रविवार को अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल बिजनेस 12.80 करोड़ रुपए हो गया है. 'भ्रमयुगम' ने अपने संडे कलेक्शन में रजनीकांत की 'लाल सलाम' और रवि तेजा की 'ईगल' को धूल चटा दी है. जहां 'लाल सलाम' ने संडे को 0.41 करोड़ कमाए हैं तो वहीं 'ईगल' का कारोबार भी 0.43 करोड़ में ही सिमटकर रह गया है.


'भ्रमयुगम': कहानी, डायरेक्टर और स्टारकास्ट
ब्लैक एंड व्हाइट वर्जन में रिलीज हुई ममूटी की 'भ्रमयुगम' एक डार्क फैंटेसी हॉरर फिल्म है. फिल्म 15 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म को राहुल सदाशिवान ने डायरेक्ट किया है, फिल्म में ममूटी के अलावा अर्जुन अशोकन और सिद्धार्थ भारतन भी अहम भूमिकाएं अदा करते नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: Box Office Collection: शाहिद कपूर-कृति सेनन की फिल्म ने लूटा बॉक्स ऑफिस, 'फाइटर' ने भी छापे खूब नोट! देखें दोनों फिल्मों का दमदार कलेक्शन