Aranmanai 4 Box Office Collection Day 7: तमन्ना भाटिया की फिल्म 'अरनमनई 4' का जादू दर्शकों पर चल गया है. बॉक्स ऑफिस पर 'अरनमनई 4' का दबदबा बना हुई है और ये दमदार कमाई कर रही है. फिल्म 3 मई, 2023 को रिलीज हुई थी और रिलीज के 7 दिन में ही इसने शानदार कलेक्शन किया है और अपना बजट निकालने के करीब पहुंच गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 'अरनमनई 4' ने 4.65 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन फिल्म ने 6.65 करोड़ रुपए कमाए तो तीसरे दिन 7.85 करोड़ रुपए की धांसू कमाई की. चौथे दिन 'अरनमनई 4' ने 3.65 करोड़ रुपए और पांचवें दिन 3.4 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. छठे दिन भी फिल्म का बिजनेस 3.15 करोड़ रहा और अब सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
वर्ल्डवाइड किया ऐसा कलेक्शन'अरनमनई 4' की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 2.30 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 31.65 करोड़ रुपए हो गया है. वर्ल्डवाइड भी 'अरनमनई 4' का जलवा जारी है और फिल्म ने 6 दिनों में 38 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
'अरनमनई 4' की स्टारकास्टबता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'अरनमनई 4' का बजट 40 करोड़ है. फिल्म को सुंदर सी ने डायरेक्ट किया है जो फिल्म में बतौर लीड एक्टर भी नजर आए हैं. तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं.
तमन्ना भाटिया का वर्कफ्रंटतमन्ना भाटिया के पास फिलहाल कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वे जॉन अब्राहम के साथ फिल्म वेदा में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास तेलुगु फिल्म 'ओडेला 2' भी है. इस फिल्म में एक्ट्रेस शिवशक्ति का रोल निभाएंगी. वहीं तमन्ना भाटिया के पास 'डेयरिंग पार्टनर्स' वेब सीरीज भी है जो जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो सकती है.
ये भी पढ़ें: व्हाइट जंपसूट, डिजाइनर श्रग... अनन्या पांडे ने खूबसूरत लुक से लगाए महफिल में चार चांद