व्हाइट जंपसूट, डिजाइनर श्रग... अनन्या पांडे ने खूबसूरत लुक से लगाए महफिल में चार चांद
व्हाइट कलर के जंपसूट के साथ डिजाइनर बेज कलर का श्रग पहने अनन्या पांडे काफी जच रही थीं. अपने लुक को एक्ट्रेस ने मैचिंग जूलरी के साथ पेयर किया.
अनन्या पांडे गले में नेकलेस पहने और कानों में ईयररिंग पहने बेहद हसीन लग रही थीं. इस लुक के साथ उनकी व्हाइट हील्स उन्हें कॉम्पलिमेंट दे रही थीं.
मिनिमल मेकअप के साथ पोनी टेल में अनन्या पांडे ने महफिल लूट ली. उन्होंने कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिए.
अनन्या पांडे ने इवेंट में होस्ट्स के साथ भी फोटोज क्लिक करवाईं. उनकी दिल छू लेने वाली मुस्कुराहट ने फैंस को खुश कर दिया.
बता दें कि पिछले दिनों ही अनन्या पांडे के एक करीबी दोस्त ने उनके आदित्य रॉय के साथ ब्रेकअप होने की पुष्टि की थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर करीब दो साल की डेटिंग के बाद अलग हो गए. दोनों का मार्च में ही ब्रेकअप हो गया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे आखिरी बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में नजर आई थीं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.