Aranmanai 4 Box Office Collection Day 14: तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 'अरनमनई 4' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. फिल्म 3 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और तब से ही दमदार कमाई कर रही है. कलेक्शन के मामले में 'अरनमनई 4' हर कई हिट फिल्मों को मात दे रही है. फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं और फिल्म अब धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' को पछाड़ने के करीब आ गई है. 


सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'अरनमनई 4' हर रोज करोड़ों में कारोबार कर रही है. फिल्म ने जहां 13वें दिन 1.65 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं अब 14वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. तमन्ना भाटिया की फिल्म ने अब तक 1.13 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. इसी के साथ फिल्म ने कुल 49.03 करोड़ रुपए का शानदार बिजनेस कर लिया है.


'कैप्टन मिलर' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मात देगी फिल्म?
दो हफ्तों के कलेक्शन के साथ 'अरनमनई 4' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंच गई है. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म की धूम है. फिल्म अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' को मात देने के बेहद करीब आ गई है. 'अरनमनई 4' ने 13 दिनों में दुनिया भर में 70.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 'कैप्टन मिलर' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 74 करोड़ से ज्यादा था.


फिल्म की स्टारकास्ट
सुंदर सी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अरनमनई 4' में तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं. इस फिल्म में राशि खन्ना और सुंदर से भी अहम भूमिकाओं में हैं.


तमन्ना भाटिया का वर्कफ्रंट
अरनमनई के बाद तमन्ना भाटिया फिल्म ओडेला 2 में नजर आएंगी. इसके अलावा वे जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का भी हिस्सा हैं. तमन्ना के पास पाइपलाइन में दो वेब सीरीज भी हैं.


ये भी पढ़ें: इन 10 वेब सीरीज को चोरी चुपके देखते हैं लोग, भर-भरकर परोसे गए हैं गंदे सीन