Adhik Ravichandran Wedding: फेमस डायरेक्टर अधिक रविचंद्रन शादी के बंधन में बंध गए हैं. रविचंद्रन ने दिग्गज अभिनेता प्रभु की बेटी और एक्टर विक्रम प्रभु की बहन ऐश्वर्या प्रभु से 15 दिसंबर, 2023 यानी आज चेन्नई में शादी कर ली. रविचंद्रन की शादी में कईं साउथ सेलेब्स शामिल हुए हैं. 'मार्क एंटनी' एक्टर विशाल भी न्यूली वेड कपल को बधाई देने पहुंचे थे.


 विशाल ने पोस्ट कर रविचंद्रन-ऐश्वर्या प्रभु को दी शादी की बधाई
वहीं अधिक और ऐश्वर्या प्रभु की शादी में शामिल हुए एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया पर कपल को बधाई देते हुए पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे अधिक और मेरी सबसे प्यारी बहन ऐश्वर्या, आज आपकी शादी और आपके जीवन में एक नया अध्याय शुरू होने पर बहुत खुशी हो रही है और आपको यूनिवर्स की ब्लेसिंग्स हैं. खासतौर पर आपके माता-पिता प्रभु सर और पुनिता आंटी का आशीर्वाद है. "


विशाल ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कमिंट टू द पॉइंट मेरी बहन शादी करने के बाद प्रिय अधिक  बेहतर होगा कि आप एक प्रिंसेस की तरह उनकी केयर करें क्योंकि आप पहले ही एक एक्शन हीरो के साथ काम कर चुके हैं. आपको पता है कि स्टोर में क्या है, हाहा, मैं मजाक कर रहा हूं, मुझे पता है कि तुम ऐसा करोगे. क्या कॉइंसिडेंस है कि मेरी सभी बहनों का नाम ऐश्वर्या है. भगवान आप दोनों को शांति, सुख और समृद्धि प्रदान करें. हमेशा ढेर सारा प्यार."


 






अपनी शादी में ट्रेडिशनल लुक में जंचे अधिक रविचंद्रन-ऐश्वर्या प्रभु
वहीं अपनी शादी में रविचंद्रन ने व्हाइट धोती और शर्ट के साथ ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था. जबकि उनकी दुल्हन ऐश्वर्या ने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी थी और वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.


'मार्क एंटनी' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं अधिक रविचंद्रन
बता दें कि अधिक रविचंद्रन इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज साइंस फिक्शन कॉमेडी फिल्म 'मार्क एंटनी' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में विशाल और एसजे सूर्या ने लीड रोल प्ले किया है. खबरों के मुताबिक, युवा निर्देशक जल्द ही अपनी अगली फिल्म के लिए एक्टर अजित के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.


ये भी पढ़ें:-'द आर्चीज' की रिलीज के बाद Agastya Nanda के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, इस मूवी में आर्मी ऑफिसर का निभाएंगें किरदार!