Agastya Nanda New Film: अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा ने हाल ही में मेघना गुलजार की डायरेक्शनल फिल्म ‘द आर्चीज़’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. ये फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्ल्किस पर रिलीज हुई थी. फिल्म में अगस्त्य की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. वहीं अब खबर आ रही है कि ‘द आर्चीज’ की रिलीज के साथ ही अगस्त्य नंदा के हाथ एक बड़ी फिल्म लग गई है.


अगस्त्य नंदा के हाथ लगी एक और फिल्म
बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अब अपनी दूसरी फिल्म की तैयारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मीड़िया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार किड अपनी दूसरी फिल्म  श्रीराम राघवन के साथ ‘इक्किस’ में नजर आएंगें. ये फिल्म से 1971 के वॉर हीरो अरुण खेत्रपाल की बायोपिक बताई जा रहा है और इसमें वेटरन एक्टर धर्मेंद्र भी मुख्य भूमिका में होंगे.


अगस्त्य नंदा कब शुरू करेंगे अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग? 
बताया जा रहा है कि अगस्त्य इन दिनों स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और अगले महीने यानी जनवरी 2024 से अपनी अगली फिल्म ‘इक्किस’ की शूटिंग शुरू करेंगे. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र से जानकारी मिली है कि, “दिसंबर और जनवरी के फर्स्ट हाफ में अगस्त्य स्क्रिप्ट पढ़ेंगे और आगे के शेड्यूल के लिए रिहर्सल करने के लिए कुछ वर्कशॉप भी करेंगे. श्रीराम चाहते थे कि अरुण खेत्रपाल का रोल एक यंग एक्टर प्ले करे और उन्हें लगता है कि अगस्त्य इस भूमिका के लिए सही हैं. महीनों की तैयारी के बाद, श्रीराम और अगस्त्य अब वीरता की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की जर्नी शुरू करने के लिए तैयार हैं. ”हालांकि अगस्त्य ने अभी तक अपनी दूसरी फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियली स्टेटमेंट जारी नहीं की है.


अगस्त्य नंदा ने ‘द आर्चीज़’ से किया है बॉलीवुड में डेब्यू
बता दें कि अगस्त्य नंदा ने हाल ही में जोया अख्तर की ‘द आर्चीज़’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इनके अलावा, नेटफ्लिक्स फिल्म में मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, डॉट और युवराज मेंडा ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.


यह भी पढ़ें: Dunki Advance Booking: शाहरुख खान की 'डंकी' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते हैं? जानिए- भारत में कब से शुरू होगी फिल्म की एडवांस बुकिंग?