Aadujeevitham The Goat Life Box Office Collection Day 5: 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. फिल्म 28 मार्च, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और हर रोज बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. फिल्म दर्शकों पसंद आ रही है और यही वजह है कि कलेक्शन के मामले में 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' हिंदी फिल्म क्रू को भी पछाड़ रही है.


सैकनिल्क के मुताबिक 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने पहले दिन 7.6 करोड़ से ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़, तीसरे दिन 7.75 करोड़ और चौथे दिन 8.7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं पांचवें दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है. रिपोर्ट की मानें तो मंडे को 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने 5.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.


क्रू को मात दे रही 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ'
'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 35.55 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. कलेक्शन के मामले में ये फिल्म हिंदी फिल्म क्रू को भी मात दे रही है. क्रू 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जहां मंडे 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने 5.25 करोड़ कमाए तो वहीं क्रू ने 4.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.


नॉवेल पर बेस्ड है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' का बजट 80 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. मलयालम फिल्म 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' को ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इसी नाम के नॉवेल पर बेस्ड है जिसे बेनी बेन्यामिन ने लिखा है. इसका कहानी एक मलयाली अप्रवासी मजदूर नजीब की जिंदगी पर बेस्ड है, जो पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब जाता है लेकिन रेगिस्तान में चरवाहे के तौर पर में गुलामी के लिए मजबूर हो जाता है.


ये भी पढ़ें: 19 साल में 13 फ्लॉप फिल्में देकर भी 400 करोड़ का मालिक है देओल फैमिली का ये स्टारकिड, एक्टिंग नहीं इस तरह बढ़ा रहा बैंक बैलेंस