Sonu Sood On Samrat Prithviraj: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) और सोनू सूद (Sonu Sood) अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे मगर फिल्म ऑडियन्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने पर सोनू सूद बोले हैं. फिल्म में सोनू सूद चांद बरदाई के किरदार में नजर आए हैं.
सोनू सूद ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स ना मिल पाने पर बात की. उन्होंने कहा है कि ये एक फिल्म नहीं है, इसमें बहुत मेहनत लगी है. सोनू ने कहा- ये फिल्म मेरे लिए बहुत स्पेशल है. मुझे एक बहुत शानदार किरदार निभाने का मौका मिला और लोग इसे बहुत प्यार दे रहे हैं. मैं ऑडियन्स का इस प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं.
महामारी के बाद बदल गया है सबसोनू ने आगे काहा कि फिल्म ने उतना बिजनेस नहीं किया है जितनी इससे उम्मीद की गई थी लेकिन हमे ये स्वीकार करना होगा कि महामारी के बाद चीजें काफी बदल गई हैं. सोनू ने इसके बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं और लोगों ने जितना प्यार दिखाया है.
बता दें सम्राट पृथ्वीराज अभी तक 39.40 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ का बिजनेस किया था. तीन दिन में फिल्म करीब 40 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
सोनू सूद के पास इस समय प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. उन्होंने हाल ही में रियलिटी शो रोडीज को होस्ट किया है. इसके अलावा उनके पास कई फिल्में हैं जो जल्द ही रिलीज होगी.