Vastu Tips For Door Bell: हमारे आस-पास विभिन्न प्रकार की घ्वनियां होती रहती हैं, जिनका हमारे ऊपर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से नकारात्मक एवं सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जिनमें से प्रमुख है घर के बाहर लगी डोरबेल. जी हां, अगर घर की डोरबेल सही तरह से लगी है तो जिंदगी की कई परेशानियों को आसानी से दूर किया जा सकता है और घर के वातावरण को काफी हद तक सुखद बनाया जाता है. डोरबेल घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करती है. इसलिए अगर आपके घर में डोरबेल लगी है या लगने वाली है तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें.

  • घर के अंदर कुछ दिशाओं में डोरबेल बिल्कुल भी न लगाएं. जैसे ड्राइंग रूम या लॉबी के ईशान कोण या नैऋत्य कोण में नहीं लगाएं.
  • घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में भी डोरबेल को लगाना अच्छा नहीं माना जाता है इसलिए इस दिशा से भी बचें.
  • अगर आप घर में मंत्रोच्‍चार वाली डोरबेल लगाना चाह रहे हैं तो इसे घर के दक्षिण-पूर्वी दीवार की पूर्व दिशा में लगाएं.
  • अगर आप चिड़ियों की आवाज वाली डोरबेल लगा रहें हैं तो इसे उत्‍तर-पश्चिम की दीवार पर लगाएं. इस दिशा में डोरबेल लगाने से घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होता है.
  • पूजा घर के पास डोरबेल भूलकर भी न लगाएं. ऐसा करने से ध्‍यान भंग होता है और मन से पूजा में ध्‍यान भी नहीं लगता.
  • घर के बाहर डोरबेल का स्विच इस प्रकार से लगाएं कि यह नेमप्‍लेट से ऊपर रहे.
  • इस बात का ध्यान रखें कि घर के मुख्‍य द्वार के बाहर डोरबेल का स्विच दरवाजे के दाईं तरफ हो ताकि जो भी व्‍यक्ति घर पर आए वह अपने दाएं हाथ से डोरबेल को बजा सके.
  • हमेशा ऐसी डोरबेल लगाएं, जिसकी आवाज मन को सुकून देने वाली हो.
  • ऐसी डोरबेल बिल्कुल भी न लगाएं, जिसकी आवाज कानों को अप्रिय लगे. यह घर में नकारात्‍मकता को बढ़ावा देती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़ें :-Vastu Tips For Shoes and Slippers : तो ये हैं वो वजह जिसके कारण घर में उल्टे जूते-चप्पल रखने से टोकते हैं बड़े-बुजुर्ग

Astro Tips: आपकी ये 7 आदतें कहीं आपको कंगाल ना बना दें, आज ही इससे बना लें दूरी