Salman Khan Affairs: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. सलमान खाना का नाम कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. इनमें संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) से लेकर कटरीना कैफ (Katrina Kaif) तक का नाम शामिल है. बहरहाल, आज हम बात करेंगे सलमान खान की करीबी रहीं सोमी अली की जिनके साथ सलमान खान के अफेयर के चर्चे एक समय ज़ोरों पर थे. कहते हैं कि सोमी अली (Somy Ali) ने सलमान खान की फिल्म ‘मैने प्यार किया’ देखी थी और इसके बाद ही वे एक्टर को अपना दिल दे बैठी थीं. 
 
सोमी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे सलमान खान के प्यार में इस कदर पागल थीं कि उनसे शादी करने की खातिर वे भारत चली आई थीं. सोमी की मानें तो उन्हें फिल्मों में कोई इंटरेस्ट नहीं था और वे सिर्फ सलमान के करीब रहने की चाह में बॉलीवुड में आई थीं. इसी दौरान उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने कुछ फिल्में कीं. 




हालांकि, सोमी ने यह भी कहा था कि उन्हें सलमान खान से प्यार में धोखा ही मिला था जिसके चलते उनका और सलमान का ब्रेकअप हो गया था. सोमी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि उन्हें सलमान खान से कुछ भी सीखने को नहीं मिला.




 
वहीं, सोमी ने सलमान के घरवालों की जमकर तारीफ की थी और बताया था कि एक्टर के पेरेंट्स से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला था. सोमी के अनुसार, सलमान की मां सलमा आंटी धर्म को लेकर काफी ओपन माइंडेड हैं और एक्टर के घर में सबका स्वागत खुले हाथों से होता है. बताते चलें कि सोमी ब्रेकअप के बाद वापस अमेरिका चली गई थीं और वहां खुद का एनजीओ चलाती हैं.


नौ साल तक सीरियस रिलेशन में रहे John Abraham Bipasha Basu लेकिन इस वजह से नहीं हो पाई थी शादी!


जब डिप्रेशन के दौरान दीपिका पादुकोण को आते थे सुसाइड करने के खयाल, मां ने की थी मदद