DID Super Moms: डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ (Dance India Dance Super Moms) का तीसरा सीजन इन दिनों दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है. शो को बी-टाउन के दिग्गज सितारे रेमो डिसूजा (Remo D’Souza), उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) और भाग्यश्री (Bhagyashree) जज करते हैं. शो में हर हफ्ते सेलिब्रिटीज का ताता लगता है और सुपर मॉम्स अपने डांस परफॉर्मेंस से उन्हें हैरान कर देती हैं. इस वीकेंड भी शो में सितारों की मस्ती देखने को मिली. शनिवार यानी 27 अगस्त 2022 के एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर्स चंकी पांडे (Chunky Panday) और शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) नजर आए.


‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ (DID Super Moms) के स्टेज पर चंकी पांडे ने जहां मजेदार एंट्री की तो वहीं शक्ति कपूर ने अपने आइकॉनिक कैरेक्टर क्राइम मास्टर गोगो (Crime Master Gogo) के लुक में आकर सभी का दिल चुरा लिया. वह सुपरहिट फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaz Apna Apna) में क्राइम मास्टर गोगो बने थे और उनका ये कैरेक्टर आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.


शक्ति कपूर को नहीं पता था क्राइम मास्टर गोगो बनेगा आइकॉनिक कैरेक्टर


शक्ति कपूर सिर्फ शो में क्राइम मास्टर गोगो लुक में नहीं नजर आए, बल्कि इससे जुड़े उन्होंने कई सारी बातें भी कीं. उन्होंने बताया कि, कैसे को-स्टार्स आमिर खान (Aamir Khan), सलमान खान (Salman Khan), रवीना टंडन (Raveena Tandon) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने उनका बहुत साथ दिया. शक्ति कपूर ने कहा, “जब मैंने ‘अंदाज अपना अपना’ साइन किया तो फिल्म के सितारों सहित सभी- सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने मेरे हिसाब से अपना शेड्यूल रखा. यह वास्तव में एक प्रतिष्ठित फिल्म थी और सच कहूं तो मुझे यह भी नहीं पता था कि, मैं क्या कर रहा हूं, क्योंकि मैंने सिर्फ 7 दिनों के लिए फिल्म की शूटिंग की है, लेकिन मुझे लगा कि क्राइम मास्टर गोगो का कैरेक्टर हमेशा जीवित रहेगा.”


क्राइम मास्टर गोगो बनकर पार्टी में जाते थे आमिर खान


शक्ति कपूर ने डांस शो में आमिर खान से जुड़ी मजेदार बात भी बताई. उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि, सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होने के बाद आमिर खान ने कुछ लोगों को क्राइम मास्टर गोगो टी-शर्ट पहने देखा था और वह भी वही पहनना चाहते थे. मेरे बेटे ने उन्हें बताया कि, वह उन्हें कहां से खरीद सकते हैं और उसके बाद मैंने चार अलग-अलग पार्टियों में आमिर खान को वही टी-शर्ट (Aamir Khan In Crime Master Gogo) पहने देखा.”


यह भी पढ़ें


Kapil के शो में काम कर चुकीं इस एक्ट्रेस के चेहरे को ये क्या हुआ? वीडियो देख लगेगा झटका!


Ravivaar with Star Parivaar: गोविंदा को सामने देख रो पड़ा ये एक्टर, पैर छूकर कहा- आप सब अभिनेताओं के भाई-बाप हो