John Abraham Bipasha Basu Break Up: बिपाशा बसु (Bipasha Basu) मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस ने अब से कुछ समय पहले ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटोशूट करवाया था जो काफी वायरल हुआ था. आपको बता दें कि बिपाशा की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं रही है. फिल्मों में जहां बिपाशा ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई वहीं, पर्सनल लाइफ का शुरूआती फेस बिपाशा के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था. असल में बिपाशा एक समय चर्चित एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ सीरियस रिलेशन में थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिपाशा और जॉन लगभग नौ सालों तक रिलेशन में थे. दोनों लिव इन में रहते थे और इन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजानिक किया हुआ था. साल 2003 में आई फिल्म ‘जिस्म’ (Jism) की शूटिंग के दौरान बिपाशा और जॉन के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. आपको बता दें कि कुछ सालों तक तो सबकुछ ठीक चला, जॉन और बिपाशा ने कुछ फिल्मों में साथ काम भी किया.
यहां तक इनकी जोड़ी ना सिर्फ बड़े पर्दे पर सुपरहिट थी बल्कि लोगों को भी इस बात का बेसब्री से इंतज़ार होने लगा था कि कब यह दोनों शादी करेंगे? हालांकि, इसी बीच, जब सब इनकी शादी का इंतज़ार कर रहे थे तब जॉन और बिपाशा ने ब्रेकअप कर सबको चौंका दिया था.
जब डिप्रेशन के दौरान दीपिका पादुकोण को आते थे सुसाइड करने के खयाल, मां ने की थी मदद
जब Salman Khan के गाने 'ओ ओ जाने जाना' पर जमकर नाचे अभिषेक बच्चन, यूज़र्स ने किए थे ऐसे कमेंट