Salman Khan Girlfriends: बात आज बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की जिन्हें ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी जाना जाता है. सलमान खान का नाम अपने दौर की चर्चित एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है.  इनमें संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), सोमी अली (Somy Ali) से लेकर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) समेत अन्य नाम शामिल हैं. बहरहाल, आज हम आपको सलमान खान और सोमी अली की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘मैने प्यार किया’ देखकर सोमी अली, सलमान खान पर लट्टू हो गईं थीं और मियामी से इंडिया चली आई थीं. सोमी जब इंडिया आईं तब उनकी उम्र महज 16 साल थी. 


एक इंटरव्यू में खुद सोमी अली ने बताया था कि वे सलमान खान पर इस कदर लट्टू थीं कि उनसे शादी करना चाहती थीं. सोमी ने इस इंटरव्यू में बताया था कि एक बार नेपाल जाने के रास्ते में उन्होंने सलमान खान को अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया था.




सोमी के अनुसार, तब सलमान खान ने उन्हें बताया था कि उनकी एक गर्लफ्रेंड है तब सोमी का दिल तो टूट गया था लेकिन उन्होंने बस इतना कहा था कि कोई बात नहीं. ख़बरों की मानें तो इस वाकये के सालभर के भीतर ही सलमान और सोमी का अफेयर परवान चढ़ने लगा था. 




मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान और सोमी अली का अफयेर साल 1991 से लेकर 1999 तक चला था. इस बीच सोमी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आई थीं जिनमें ‘कृष्ण अवतार’, ‘याद गद्दार’ और ‘अंत’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में सोमी अली का करियर कुछ ख़ास नहीं रहा और एक्ट्रेस धीरे-धीरे फिल्मों से बाहर हो गईं.


Bhool Bhulaiyaa 2: दूसरे वीकेंड में भी 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर की जमकर कमाई, यहां जानें कुल कलेक्शन


Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर Sanjay Dutt ने जताया दुख, बोले- मैं स्तब्ध हूं...