एक्ट्रेस मंदिरा बेदी(Mandira Bedi) के पति राज कौशल(Raj Kaushal) की डेथ से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है. राज का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ, वो महज 49 साल के थे. राज के निधन पर एक्टर डीनो मोरिया लिखते हैं, ‘मैं अभी-अभी शमशान घाट से आया हूं. हम सभी गहरे सदमे में हैं. वह काफी यंग और हंसमुख स्वभाव के थे. राज के अचानक यूं चले जाने की खबर बेहद शॉकिंग है, लाइफ बेहद अनसर्टेन है.यही वो पल होते हैं जब हमें अपनी लाइफ के बारे में सोचने का समय मिलता है’.
वहीं, राज कौशल के दुखद निधन पर टीवी सेलिब्रिटी रोहित रॉय लिखते हैं, ‘राज बेहद खुश मिजाज, पॉजिटिव और एनर्जी से भरपूर रहने वाले व्यक्ति थे. वो कभी किसी के बारे में नेगटिव नहीं बोलते थे और ना ही उनके बारे में कभी कोई नेगटिव बातें करता था. वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिसे हर कोई अपना दोस्त बनाना चाहेगा. वह लोगों के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते थे. बिना गुडबॉय बोले जाने के लिए मैं उन्हें कभी माफ़ नहीं करूंगा’.
ये भी पढ़ें: